Success Story. Sanjita Mohapatra IAS: हर कोई इंटरनेट का अपने तरीके से इस्तेमाल करता है. कुछ लोग सिर्फ सोशल मीडिया चलाने, गेम्स खेलने, ऑनलाइन शॉपिंग करने या फिल्में देखने में व्यस्त रहते हैं. लेकिन संजीता मोहपात्रा ने इसी इंटरनेट सर्विस के दम पर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और इसमें सफल होकर आईएएस ऑफिसर भी बन गईं.01 Sanjita Mohapatra IAS Success Story: आईएएस संजीता मोहपात्रा ओडिशा राज्य के राउरकेला की रहने वाली हैं. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी रुचि रखती थीं. ओडिशा से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. संजीता मोहपात्रा अपने लक्ष्य और भविष्य को लेकर काफी स्पष्ट थीं. उन्होंने ठान रखा था कि वह आईएएस ऑफिसर ही बनेंगी.02 Sanjta Mohapatra UPSC: कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही संजीता मोहपात्रा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. शुरुआती तीन प्रयासों में वह यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं (UPSC Prelims Exam). इससे वह निराश हो गई थीं और फिर उन्होंने एक कंपनी में नौकरी शुरू कर दी थी. वह नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं और अपने चौथे प्रयास में भी असफल हो गईं.03 UPSC Exam Preparation Tips: संजीता मोहपात्रा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कोचिंग जॉइन नहीं की थी. वह इंटरनेट से पढ़ाई करती थीं. अपने पांचवे अटेंप्ट से पहले उन्होंने नौकरी से रिजाइन दे दिया था. फिर फुल टाइम यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इसी बीच उनकी शादी भी हो गई थी. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी में उन्हें अपने ससुरालवालों का पूरा सपोर्ट मिला. उसी के बलबूते वह 2019 में पांचवे प्रयास में 10वीं रैंक के साथ आईएएस ऑफिसर बन गई थीं.04 Sanjita Mohapatra IAS Husband: संजीता मोहपात्रा के पति बिस्वा रंजन मुंडारी (Biswa Ranjan Mundari) भारतीय रिजर्व बैंक में मैनेजर हैं. उन्होंने इस पूरे सफर में अपनी पत्नी का पूरा साथ दिया. संजीता ने ऑनलाइन स्टडी के साथ ही NCERT किताबों और न्यूजपेपर पर भी काफी फोकस किया था. संजीता मोहपात्रा फिलहाल महाराष्ट्र के दहानू में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने ओडिशा के स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल की थी (Sanjita Mohapatra IAS Rank).
Source link
Rs 57 lakh fraudulently siphoned from TMC MP Kalyan Banerjee’s dormant account credited back by bank
KOLKATA: The money that was allegedly siphoned by fraudsters from Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee’s dormant account with…

