Uttar Pradesh

Success Story : गन्ना बेल्ट में सब्जी की खेती कर लाखों कमा रहा है यह किसान, जानें कितनी हो रही कमाई



आशीष त्यागी/बागपत: गन्ना बेल्ट यानि बागपत में एक किसान गन्ने की फसल को छोड़कर सब्जियों की फसल उगाकर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहा है. गन्ना भुगतान और कमा आमदनी से परेशान होकर उसने सब्जी की फसल बुआई का रास्ता चुना और अब लाखों रुपए कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है.

किसान अब परंपरागत खेती छोड़कर सब्जियों का बेहतर उत्पादन लेकर अच्छा मुनाफा कमा रहे है. यदि मौसम की मार से बचे रहे तो सब्जियों की खेती फायदे का सौदा है. ये सब्जियां निरोगी और गुणकारी होती  है.

8 एकड़ में खेती कर रहे हैं राजेशजनपद के खेकड़ा कस्बे के किसान राजेश 6 वर्ष पूर्व में गन्ने की अच्छी खासी पैदावार करते थे. उनके पास करीब 8 एकड़ जमीन है. जिसमें वह पूरी जमीन में गन्ने की फसल उगाया करते थे. लेकिन कम आमदन और गन्ना भुगतान से परेशान होकर उन्होंने सब्जी की खेती करना शुरू कर दिया. आज सब्जी की खेती से वह लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

किसान राजेश ने बताया कि वह फिलहाल में हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जिसमें खीरा, टमाटर, लौकी, तोरी व अन्य फसल उगा रहे हैं. किसान ने बताया कि दिल्ली की आजादपुर मंडी में लोनी की लालबाग मंडी में सब्जियों की आसानी से सप्लाई हो जाती है और रोज उनके पास पैसे आते हैं, जिससे उनका पूरा परिवार खुशहाल रहता है और बच्चों की पढ़ाई शादी व अन्य खर्चों में भी उन्हें मदद मिलती है.

सब्जियों की खेती करने से होगी बढ़िया कमाईराजेश का कहना है कि सभी किसान भाईयों को अपनी अन्य फसलों के साथ सब्जियों की खेती भी करनी चाहिए. जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो और उनका परिवार अच्छे से चल सके. हालांकि इस बार कुछ फसलों को लगातार रुक-रुक कर हुई बरसात ने खराब कर दिया है. किसान ने बताया कि उन्होंने इस बार टमाटर की फसल लगाई थी जिससे उन्हें खासा अच्छा मुनाफा हुआ लेकिन रुक-रुक कर हुई बरसात के बाद अब टमाटर की फसल खराब होने लगी है. इसके बाद भी टमाटर की कीमतों में हो रहा इजाफा, मुनाफा ही दे रहा है.
.Tags: Agriculture, Baghpat news, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 22:58 IST



Source link

You Missed

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

झांसी न्यूज़ : झांसी का यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुर्खियों में आ गया, पूरे जिले में टॉप कर तहलका मचाया, जानें ऐसा क्या किया?

झांसी का आयुष्मान आरोग्य मंदिर चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में आयोजित कायाकल्प मूल्यांकन में यह केंद्र…

Scroll to Top