हरिकांत शर्मा/आगरा. माना जाता है कि इनसान की सबसे अच्छी दोस्त किताबें होती हैं. दरअसल किताबें जिंदगी आसान बनाती हैं. सोशल मीडिया के जमाने में बहुत से लोगों के पास समय नहीं है, लिहाजा लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं. इस बीच लोगों की किताबों से दूरी को कम करने के लिए आगरा में चार दोस्तों ने चाय के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. ऐसा स्टार्टअप शुरू किया है, जहां पर आप चाय के साथ फ्री किताब पढ़ सकते हैं. इस स्टार्टअप को नाम दिया है ‘Tea Know+Age’ है.आगरा के चार दोस्तों के इस अनोखे स्टार्टअप पर आप अच्छी चाय के साथ अच्छी किताबें भी पढ़ सकते हैं. यह स्टार्टअप आगरा करकुंज रोड एंथम के सामने शुरू हुआ है. यह अपने खास स्टाइल की वजह से चर्चा में है.कैसे बदली दोस्ती बिजनेस पाटनर में?फ्रेंड्स ग्रुप के लीडर अमित सक्सेना ने बताया कि चार साल पहले उनकी जॉब छूट गयी थी. शू एक्सपोर्ट का काम शुरू किया तो घाटा हो गया. फिर एग्रीकल्चर क्षेत्र में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का काम शुरू किया और वहां भी घाटा हो गया. इसके बाद मेंटल स्ट्रेस काफी बढ़ गया था. किसी ने सुझाव दिया कि खाली समय में किताब पढ़कर स्किल्स करो. 7 हैबिट नामक किताब पढ़ी और काफी आनन्द आया. काम के दौरान ही उनकी मुलाकात राहुल वर्मा, लोकेंद्र कुमार और दीपक भदौरिया से हुई. तीनों दोस्त भी पढ़ने के लिए किताब ले जाते थे. वे हर माह 5 किताबें जरूर खरीद कर पढ़ते थे. इस कारण किताबें इकट्ठा हो गयीं. दिमाग में आइडिया आया कि चाय की दुकान पर जब गुटखा और सिगरेट हो सकता है, तो लाइब्रेरी क्यों नहीं हो सकती है. चाय का स्टैंडर्ड बदलने के विचार से हमने यह काम शुरू किया.लोगों को खूब पसंद आ रहा है चारों दोस्तों का स्टार्टअपचाय बनाने और पिलाने के दौरान बढिया पैंट शर्ट और जूतों में चारों स्मार्ट कारपोरेट वर्कर लोगों को सर्व करते हैं. उन्हें इस काम से खुशी होती है. टीम मेम्बर राहुल वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने पहले शहर की नामी चाय की दुकानों, बड़े रेस्टोरेंट्स पर जाकर स्टडी किया. चाय के फ्लेवर्स की जानकारी की और दोस्तों, परिवार वालों को चाय बना-बना कर पिलाई और फीडबैक ली. आज हम चारों में से कोई भी हमारे मेन्यू में शामिल सभी तरह की चाय बना लेता है और आठों तरह की कॉफी बना लेता है. कस्टमर को सभी के हाथ की बनाई चाय में एक जैसा स्वाद मिलेगा. हमारे यहां की नार्मल चाय के साथ, बम्बई मसाला चाय, चॉकलेट चाय लोगों को बहुत पसंद आती है.कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरीके से सोच-विचार लेंअमित सक्सेना बताते हैं कि कोई भी स्टार्टअप शुरू करने से पहले आर्थिक रूप मजबूत होना बेहद जरूरी है. आपको तरह तरह के लोग मिलेंगे. आपके काम में कमी निकालेंगे. आप सभी को दरकिनार करते हुए अपने बिजनेस पर ध्यान देना है. साथ ही बताया कि 1 साल पहले उन्होंने यह स्टार्टअप सड़क के किनारे शुरू किया था. आज वह रेस्टोरेंट तक पहुंच गए हैं. भविष्य में जल्द ही फ्रेंचाइजी भी होंगी. जबकि आने वाले समय में आगरा शहर में एक और आउटलेट खोला जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 11:34 IST
Source link
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

