Last Updated:January 24, 2026, 04:26 ISTBallia Farmer Success Story : बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान विनय कुमार साह ने हरी मिर्च की खेती को अलग आयाम दे रखा है. लाखों का इनकम कर रहे हैं. फिलहाल वे हरी मिर्च की खेती एक बीघा में कर रहे हैं. अच्छा दाम मिले तो एक बीघे में कम से कम डेढ़ से दो लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है. इसके बीज आसानी से मिल जाते हैं. विनय की मिर्च बलिया मंडी, केवड़ा मंडी और सुरेमनपुर मंडी तक जाती है.बलिया. अगर आप भी एक किसान हैं और अधिक मुनाफा कमाने की चाह रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यूपी के कई प्रगतिशील किसान तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के रहने वाले किसान विनय कुमार साह भी उन्हीं में से एक हैं. उन्होंने हरी मिर्च की खेती को अलग आयाम दे रखा है. वे अपनी मेहनत से हरी मिर्च की खेती कर लाखों का इनकम कर रहे हैं. उनके जज्बे को देख आसपास के लोग भी खेती किसानी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सेरिया गांव निवासी विनय कुमार साह लोकल 18 से बताते हैं कि फिलहाल वे हरी मिर्च की खेती एक बीघा में कर रहे हैं. यही उनके परिवार के भरण-पोषण का सबसे बड़ा जरिया है. अगर हरी मिर्च की खेती सही तरीके से की जाए और बाजार में अच्छा दाम मिले तो एक बीघे में कम से कम डेढ़ से दो लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है. वह खेती से बहुत संतुष्ट है और बचपन से ही खेती करते आ रहे हैं. हरी मिर्च की बीज आसानी से दुकान पर मिल जाता है.
कहां से कहां
हां कोई भी खेती हो मन से मेहनत करना बहुत जरूरी है. हर रोज विनय समय से सुबह शाम खेत में आकर अपने पौधों को देखते हैं और जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट से सलाह लेकर समस्याओं का समाधान करते हैं. हरी मिर्च को ठंडी और पाला से बचाना पड़ता है. उनका मिर्च बलिया मंडी, केवड़ा मंडी और सुरेमनपुर मंडी तक जाती हैं. इन मंडियों से यही मिर्च अन्य जनपदों में भी जाती है.
इन बातों का रखें ध्यान
विनय खेती से अपने पूरे परिवार की रोजी रोटी चलाने के साथ कुछ बचत भी कर लेते हैं. हालांकि विनय अन्यों किसानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए हैं. मिर्च की अच्छी पैदावार के लिए जैविक खाद यानी गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट और रासायनिक खाद जैसे – NPK, यूरिया, DAP और सूक्ष्म पोषक तत्व का संतुलित उपयोग करने शुरुआती वृद्धि से लेकर फल लगने तक में मदद मिलता है. इसी के कारण जड़ें मजबूत और बंपर पैदावार होती है.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Ballia,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2026, 04:26 ISThomeagricultureये किसान हरी मिर्च से छाप रहा नोट, जानें खेती का धांसू तरीका, बना देगा मालामाल

