Team India Sponsor Sahara: सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय सहारा ने मंगलवार(15 नवंबर) को आखिरी सांस ली. बता दें कि सुब्रत राय 75 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार रात 10.30 बजे सुब्रत राय ने इस दुनिया की अलविदा कह दिया. वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. सहारा परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की और श्रद्धांजलि भी दी. बता दें कि सहारा इंडिया परिवार का इंडियन क्रिकेट में भी अहम रोल रहा. 13 साल तक सहारा का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर चमकता रहा.
Fake IRS officer caught trying to meet Tripura CM in Lucknow hotel
LUCKNOW: A man posing as an IRS officer was caught in the state capital, Lucknow, while trying to…

