Sports

subrata roy death sahara india pariwar sponsored the indian cricket team from 2001 to 2013 | Subrata Roy Sahara: टीम इंडिया का ‘सहारा’ बने सुब्रत राय, नीली जर्सी पर चमकता रहा नाम



Team India Sponsor Sahara: सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय सहारा ने मंगलवार(15 नवंबर) को आखिरी सांस ली. बता दें कि सुब्रत राय 75 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार रात 10.30 बजे सुब्रत राय ने इस दुनिया की अलविदा कह दिया. वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. सहारा परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की और श्रद्धांजलि भी दी. बता दें कि सहारा इंडिया परिवार का इंडियन क्रिकेट में भी अहम रोल रहा. 13 साल तक सहारा का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर चमकता रहा.



Source link

You Missed

Scroll to Top