मिर्जापुर में बारिश के मौसम के बाद जलीय जीव-जंतु रिहायशी इलाकों की ओर जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार की सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ पानी से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गया। मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
मिर्जापुर के अहुगी गांव के नौडिहवा बस्ती में गुरुवार की सुबह अचानक से बकरियां मिमियाने लगीं। बकरियों की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि मगरमच्छ था। मगरमच्छ को देखकर भयभीत परिजनों ने तेज आवाज लगाई, जिससे परिजन भयभीत हो गए। भयभीत परिजनों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और अदवा जलाशय में छोड़ दिया।
मगरमच्छ बड़ा होने की वजह से पकड़ने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। नौडिहवा बस्ती निवासी उमाकांत द्विवेदी ने बताया कि सुबह अचानक से मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ घर के दरवाजे तक पहुंच गया था। जब मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो भागकर खेत में चला गया। दो घंटे तक ग्रामीणों के साथ वनकर्मी परेशान रहे। हालांकि, किसी तरह मगरमच्छ को पकड़कर अदवा बांध में छोड़ दिया गया। संभवत भोजन की तलाश में मगरमच्छ पहुंचा हुआ था, जहां बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी एकत्रित हुए थे।