Uttar Pradesh

 सुबह गए थे बिटिया की विदाई कराने, शाम को ले आए अर्थी; मचा हड़कंप



रिपोर्ट- अनुज गुप्ता, उन्नव उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट और जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक प्रियंका के पिता का आरोप है कि पहले भी बेटी के साथ मीरपीट हुई थी, जिसको लेकर पुलिस को भी सूचना दी गई थी. लेकिन तब मामला रफा-दफा हो गया था. फिलहाल पुलिस प्रियंका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है.

ये मामला उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र रमदेईखेड़ा मोहल्ले का है. उदय भान अवस्थी ने अपनी बेटी प्रियंका की शादी साल 2017 में सिविल लाइन मोहल्ला निवासी सौरभ के साथ की थी. प्रियंका के पिता का आरोप है कि, बेटी को लेने के लिए अपने लड़के साथ उसके घर गए थे. लेकिन ससुराल वालों ने उसे ले जाने नहीं दिया. दोपहर बाद जब हम लोग चले आए तो बेटी के साथ मारपीट की और उसे जहर दे दिया.

सुबह गए थे बेटी लेने, शाम को आई अर्थीNEWS 18 LOCAL से बात करते हुए प्रियंका के पिता ने बताया कि, बेटी की तबीयत जब खराब हुई तो ससुराल वाले पहले फरार हो गए इसके बाद फोन कर बताया कि, प्रियंका ने जहर खा लिया है. पिता ने कहा, ‘जानकारी मिलने के बाद जैसे ही हम पहुंचे तो देखा की वो अकेली घर में तड़प रही है. बेहोशी की हालत में उसे कब्बाखेड़ा स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’  प्रियंका की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. साथ ही डॉक्टरों का भी बयान लिया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसघटना की जानकारी पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ सिटी ने मामले पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Unnao CaseFIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 09:36 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का मेष राशिफल: लव लाइफ में रोमांस और वॉलेट में हाहाकार, जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. पैसों के मामले में सावधानी रखें, खर्चे बढ़…

Scroll to Top