Uttar Pradesh

सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ट्विन टावर में ऐसे लगाया जा रहा है विस्फोटक, जानें प्लान



नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) में विस्फोटक लगाने का काम चल रहा है. 11 दिन की देरी से विस्फोटक लगाने का काम 13 अगस्त को शुरू किया गया है. हर रोज सुबह 7 बजे काम शुरू होता है और शाम 7 बजे तक विस्फोटक (Explosive) लगाया जाता है. बाकी बचे विस्फोटक को वापस नोएडा पुलिस (Noida Police) की निगरानी में पलवल भेज दिया जाता है. एक खास गाड़ी में विस्फोटक रखा जाता है. इसके आगे-पीछे पुलिस की गाड़ियां रहती हैं. इस दौरान टावर के आसपास निगरानी और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सीसीटीवी (CCTV) भी लगा दिए गए हैं.
सियान-एपेक्स टावर गिराने को ऐसे लगाया जाएगा विस्फोटक
टावर गिराने के लिए बिल्डिंग के कॉलम और बीम में विस्फोटक भरे जाते हैं. कॉलम और बीम को वी शेप में काटा जाता है. फिर उसके अंदर विस्फोटक की छड़ रख दी जाती है. विस्फोटक ग्राउंड फ्लोर से लेकर 1 और 2 फ्लोर तक तो लगातार विस्फोटक रखा जाता है. लेकिन उसके बाद 4-4 फ्लोर का गैप देकर जैसे दूसरे के बाद 6 पर और 6 क बाद 10, 14, 18 और 22वें जानकारों की मानें तो किसी भी हाईराइज बिल्डिंग को गिराने के लिए उसके कॉलम और बीम में फ्लोर पर विस्फोटक भरा जाएगा. सूत्रों की मानें तो इसके लिए पूरी बिल्डिंग में करीब 7 हजार छेद किए जाएंगे. गौरतलब रहे एपेक्स टावर में 32 और सियान में 29 फ्लोर हैं.
विस्फोटक लगाने के दौरान ऐसी रहती है पुलिस की सुरक्षा
सुपरटेक ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने के दौरान सिर्फ तकनीशियनों को ही जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी. दोनों टावर में करीब 20 दिन तक विस्फोटक लगाने का काम चलेगा. इस दौरान दोनों टावर की सुरक्षा स्थानीय पुलिस के हवाले कर दी गई है. सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. टावर गिराने में कुल 3.7 हजार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. टावर में हर रोज सिर्फ उतना ही विस्फोटक लाया जा रहा है जितना एक दिन में लगाया जा सके. जो अगर बचता भी है तो उसे वापस भेज दिया जाता है.
फिर रुक गया नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का काम, जानें वजह
पुलिस सिक्योरिटी में पलवल से ऐसे आएगा विस्फोटक
सूत्रों की मानें तो नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित ट्विन टावर को गिराने में 3.5 हजार किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. विस्फोटक यूपी के बाहर नागपुर से खरीदा गया है. विस्फोटक को नोएडा से दूर पलवल के पास रखा गया है. प्लान के मुताबिक 2 अगस्त से टावर में विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो जाएगा. रोजाना पुलिस की सिक्योरिटी में ही विस्फोटक पलवल से नोएडा तक आएगा.

सुबह से शाम तक एडिफिस कंपनी के इंजीनियर टावर में विस्फोटक लगाने का काम करेंगे. टावर में विस्फोटक लगाने के बाद शाम को जितना बचेगा उसे पुलिस की निगरानी में ही वापस पलवल भेज दिया जाएगा. पहले दिन 350 किलो विस्फोटक आया था. लेकिन लगा सिर्फ 290 किलो. इस तरह से 60 किलो को पुलिस की निगरानी में ही वापस भेज दिया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Explosion, Noida Police, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 13:56 IST



Source link

You Missed

On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Suspended MP doctor emerges as mastermind in inter-state fake currency racket busted in Maharashtra
Top StoriesNov 5, 2025

महाराष्ट्र में पकड़े गए अवैध नकली नोटों के जाल में सांसद के डॉक्टर सदस्य का बड़ा भूमिका निभाने का खुलासा

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक स्थगित सरकारी डॉक्टर ने महाराष्ट्र के मालेगांव में पकड़े गए एक अंतर-राज्यीय नकली…

Scroll to Top