Health

stuffy nose and nasal congestion treatment janiye band naak khole ka ilaaj samp | Nasal Congestion Treatment: बंद नाक खोलने का ये है बेस्ट इलाज, खुलकर ले सकेंगे सांस



सर्दी के मौसम में बंद नाक की समस्या होना आम दिक्कत है. लेकिन, सर्दी-जुकाम के कारण नाक बंद होने से सांस लेने में परेशानी होती है. वहीं, कोरोना का डर भी लगने लगता है, क्योंकि नाक बहना या बंद नाक की परेशानी कोरोना का एक मुख्य लक्षण है. लेकिन, बंद नाक को खोलने का इलाज घर पर भी किया जा सकता है. आइए, बंद नाक को खोलने का घरेलू उपाय (Home remedies for stuffy nose) जानते हैं.
ये भी पढ़ें: सबकुछ करने के बाद भी FACE पर क्यों नहीं आती चमक, ये हो सकते हैं चिंताजनक कारण
Nasal Congestion Treatment: बंद नाक खोलने का इलाजकई ईएनटी एक्सपर्ट का कहना है ठंड के दौरान नेजल कैविटी में इंफ्लामेशन आ जाती है, जिससे नाक बंद होने लगती है. इसके साथ ही, नाक में म्यूकस, गंदगी और धूल-मिट्टी जमने के कारण एलर्जिक राइनाइटिस होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए, एंटी-हिस्टामाइन नेजल स्प्रे की मदद से नाक की सफाई करनी चाहिए. इससे बंद नाक खुल जाती है और नेजल इम्युनिटी भी बढ़ती है.
Stuffy Nose Home Remedies: बंद नाक खोलने के घरेलू उपाय
1. नारियल तेलबंद नाक खोलने के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है. नारियल तेल को पिघलाकर दो बूंद नाक के हर छेद में डालें और फिर गहरी सांस लें.
ये भी पढ़ें: Green Tea को इस तरीके से बनाकर पीएंगे, तो 20 दिन में पिघल जाएगा Belly Fat
2. बंद नाक खोलने का इलाज है शहदबंद नाक खोलने के लिए शहद का पानी पिया जा सकता है. आप एक गिलास में पानी को गुनगुना कर लें और फिर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर पीएं. ऐसा आप दिन में 2 बार करें. शहद का पानी पीने से आपको बंद नाक के साथ गले के दर्द (sore throat home remedies) से भी राहत मिलेगी.
3. कपूर और अजवाइनबंद नाक को खोलने का घरेलू उपाय कपूर और अजवाइन भी है. आप अजवाइन और कपूर को मिलाकर एक पोटली बना लीजिए. थोड़ी-थोड़ी देर में इस पोटली को सूंघते रहें. इससे बंद नाक खुलने लगेगी.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Scroll to Top