Sports

Stuart Broad pretty unlucky against Jasprit Bumrah batting James Anderson support india vs england | James Anderson: एक ओवर में 35 रन देने वाले ब्रॉड के बचाव में उतरे एंडरसन, बुमराह की बैटिंग को कहा ऐसा



James Anderson: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. इस मैच में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने स्टूअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन तक बनाए. अब स्टूअर्ट ब्रॉड को उनके साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने सपोर्ट किया है. वहीं, उन्होंने आगे कहा है कि इंग्लैंड मैच में जैसी परिस्थिति में है वह उससे निकल सकता है. ज़रूर पढ़ें
एंडरसन ने किया बचाव 
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर 29 रन जोड़कर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया. ब्राड ने इस ओवर में अतिरिक्त सहित कुल 35 रन दिए. इस पर एंडरसन ने कहा, ‘सामान्य दिन में इस तरह के शॉट में गेंद बल्ले से छूकर फील्डर के हाथों में चली जाती है और अगर ऐसा होता तो कोई भी इस ओवर के बारे में बात नहीं करता, लेकिन यह ओवर जिस तरह से गया, मुझे लगता है कि यह काफी दुर्भाग्यशाली रहा.’
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘कभी कभार टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना आसान हो सकता है. लेकिन पुछल्ले गेंदबाजों के खिलाफ लय हासिल करना थोड़ा पेचीदा हो जाता है.’
कर सकते हैं वापसी 
जेम्स एंडरसन ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘हम भी उनकी तरह की स्थिति में हैं, जिससे हमें भरोसा है कि हम भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं.’ एंडरसन ने कहा, ‘हमें निचले क्रम में अपना काम करना है, हमें कुछ बड़ी साझेदारियां करनी होंगी और भारत पर दबाव बनाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘और हमारा सबसे बेहतर ‘डिफेंस’ आक्रमण करना होगा.’
पंत की तारीफ में कही ये बात 
एंडरसन ने 60 रन देकर पांच विकेट झटके थे. लेकिन उन्होंने माना कि पंत की शानदार पारी ने लय भारत के पक्ष में कर दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में लगा कि हमने कल सुबह और दोपहर में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन पंत फिर शानदार पारी खेली.’ ऋषभ पंत के लिए बोलते हुए एंडरसन ने कहा, ‘वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, वह सभी तरह के शॉट खेलता है और वह इन्हें खेलने में जरा भी हिचकता नहीं है इसलिए उसे गेंदबाजी करना मुश्किल है.’
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top