Stress has increased amid India Pakistan tension know what to do to relieve Stress | भारत-पाक टेंशन के बीच बढ़ गया स्ट्रेस, जानिए खुद को कूल करने के लिए क्या करें?

admin

Stress has increased amid India Pakistan tension know what to do to relieve Stress | भारत-पाक टेंशन के बीच बढ़ गया स्ट्रेस, जानिए खुद को कूल करने के लिए क्या करें?



India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल समय-समय पर बढ़ता रहता है, और इसका असर आम लोगों की मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है. मीडिया में चल रही टेंशन भरी खबरें, सोशल मीडिया पर बहस और अनसर्टेनिटी का माहौल स्ट्रेस को बढ़ा देता है. ऐसे में मेंटल पीस बनाए रखना और टेंशन को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ते स्ट्रेस को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है.

स्ट्रेस की वजहभारत-पाक तनाव की खबरें, चाहे वो सीमा पर तनाव हो या कूटनीतिक बहस, लोगों में चिंता पैदा करती हैं. लगातार खबरें देखना, सोशल मीडिया पर नेगेटिव पोस्ट और अफवाहें तनाव को और बढ़ाती हैं. इसके अलावा, भविष्य की अनिश्चितता और अपनों की सेफ्टी की चिंता भी स्ट्रेस का कारण बनती है. अगर आप बॉर्डर एरियाज में रहते हैं तो टेंशन होना लाजमी है, क्योंकि जान का खतरा सीमा के पास रहने वाले नागरिकों को सबसे ज्यादा होता है.
तनाव कम करने के उपाय
न्यूज का ओवर इनटेक न करें
मीडिया और सोशल मीडिया पर टेंशनभरी खबरों का हद से ज्यादा इनटेक करने से बचें. दिन में एक-दो बार भरोसेमंद या ऑफिशियल सोर्सेज से अपडेट लें और बाकी वक्त परिवार और दोस्तों के साथ बिताएं. लोगों के साथ बेवजह की बहस में पड़ने से भी बचें. न्यूज उतना ही देखे जितना जरूरी है या आप बर्दाश्त कर सकते हैं.
मेडिटेशन और योग को अपनाएंयोग और मेडिटेशन तनाव को कम करने में बहुत असरदार हैं. रोजाना 10-15 मिनट के लिए गहरी सांस लेने की प्रैक्टिस (प्राणायाम) या ध्यान करें. ये दिमाग को शांत करता है और स्ट्रेस हार्मोन को कंट्रोल करता है.
फिजिकल एक्टिविटीज बढ़ाएंएक्सरसाइज, जैसे सैर, जॉगिंग या डांस, तनाव को कम करने में मदद करता है. ये बॉडी में एंडोर्फिन हार्मोन को बढ़ाता है, जो मूड को बेहतर करता है. रोजाना 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटीज जरूर करें.
परिवार और दोस्तों से जुड़ेंअपने करीबियों के साथ समय बिताएं, हंसी-मजाक करें और पॉजिटिव बातचीत करें. ये न सिर्फ स्ट्रेस कम करता है, बल्कि मानसिक रूप से मजबूती भी देता है.
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएंरोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लें, बैलेंस्ड डाइट खाएं और पानी ज्यादा पिएं. कैफीन और शराब का सेवन कम करें, क्योंकि ये तनाव को बढ़ा सकते हैं.
प्रोफेशनल हेल्प लेंअगर आपको तनाव हद से ज्यादा हो रहा है, तो किसी साइकोलॉजिस्ट या काउंसलर से सलाह लें. अपने जज्बात को बयां करना मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है.
इस बात को समझेंभारत-पाक तनाव के बीच स्ट्रेस होना ऑब्वियस है, लेकिन इसे कंट्रोल करना आपके हाथ में है. पॉजिटिव नजरिया, हेल्दी लाइफस्टाइल और सही इनफॉर्मेशन का सेलेक्शन आपको मेंटल पीस दे सकता है. अपने दिमाग को शांत रखें और उम्मीद का दामन थामें.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link