Uttar Pradesh

Stress Free Perfume: स्ट्रेस दूर करता है यह इत्र, इसकी भीनी-भीनी महक रखे आपको एनर्जेटिक, जानें खासियत



अंजली शर्मा/कन्नौज: इत्र नगरी में इत्र व्यापारियों के तरकश में खुशबू की कोई कमी नहीं है. ऐसे में दिन प्रतिदिन इत्र नगरी का इत्र उद्योग ऊंचाइयों को छू रहा है. लगातार इत्र व्यापारी नए-नए खुशबू है बनाकर अपने इत्र कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में एक नई खुशबू इत्र व्यापारी द्वारा बनाई गई है जो की दिमाग को हर वक्त स्ट्रेस फ्री होकर फ्रेश सकती है. इसकी खुशबू आसपास भी खुशनुमा माहौल बनाए रखती है. यह खुशबू हर वक्त आपको एनर्जेटिक फील भी कराती है.इत्र व्यापारी आलम बताते हैं कि यह मस्क तहरा की खुशबू मस्क की नोट पर बनाया गई है. इस अलग खुशबू की बात की जाए तो ये खुशबू कपड़ों की बजाय बदन पर लगाने पर ज्यादा काम करती है. जिससे आपको स्ट्रेस फ्री हर वक्त महसूस होता रहेगा. यह खुशबू हर वक्त आपको तरोताज की अहसास देती रहेगी. इस खुशबू में मस्क की सभी नोट मिलकर बनाया गया है. लोगों को अलग-अलग खुशबू की हर वक्त डिमांड रहती है. ऐसे में इत्र व्यापारी लगातार नई खोज करके इस तरह की खुशबू बना रहे हैं.जानिए कीमतमस्क के कई नोट पर बनाई गई इस खुशबू का नाम मस्क तहरा रखा है. यह खुशबू कपड़ों की बजाय बदन पर लगाई जाती है. जिसकी खुशबू 8 से 10 घंटे तक बनी रहती है. अन्य महंगे महंगे इत्र की खुशबू की अपेक्षा मस्क तहरा के रेट बहुत ही कम है. इसके रेट की बात की जाए तो ₹8000 किलोग्राम तक इसका रेट रहता है. वहीं ग्राहकों की डिमांड पर यह थोड़ा हार्ड होकर बनाया जाता है जिसका रेट अलग-अलग हो जाता है..FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 16:22 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top