Uttar Pradesh

Street Food: बाराबंकी में यहां मिलती है सबसे टेस्टी आलू की चाट, खाने के लिए लगती है भीड़



संजय यादव/बाराबंकी. वैसे तो आलू चाट सभी को पसंद है और इसका नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाना भी स्वाभाविक है. आमतौर पर हर जगह का एक फेमस चाट वाला होता ही है, जिसके चाट सबसे ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं. इसी तरह बाराबंकी में इस दुकान पर मिलने वाली आलू चाट इतनी ज्यादा टेस्टी होती है कि लोग खाने के बाद उंगलियां चाटते रह जाते हैं.

बाराबंकी में छाया चौराहे के पास राजू चाट कार्नर है. दुकानदार ने बताया कि उन्होंने यह काम 35 साल पहले शुरू किया था, उस समय 10 रुपये आलू चाट देते थे. आज वही चाट 30 रुपये पत्ता दे रहे हैं. चाट में अच्छी क्वालिटी का आलू, तेल, दही, प्याज, चटनी का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए लोग हमारी चाट पसंद करते हैं और हम साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं. इसमें अपना खुद का मसाला पीस कर डालते हैं, जिससे लोगों को चाट काफी पसंद है.

लुत्फ उठाने दूर-दूर से आते हैं लोगराजू की चाट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आपको आलू टिक्की में वैरायटी मिलती है. लोग नार्मल मसाले से बनी चाट काफी पसंद करते हैं. यहां आपको चाट के साथ दही, प्याज और चटपटी चटनी भी मिलेगी, जो स्वाद को मजेदार बनाती है. ग्राहकों ने बताया कि इनकी चाट का जो स्वाद है वह काफी अलग है. इनकी जो चटनी है काफी चटपटी रहती है जिससे चाट का मजा दोगुना हो जाता है.
.Tags: Barabanki News, Food 18, Local18, Street FoodFIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 00:46 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मुरादाबाद की खबर: मुरादाबाद की महिलाओं ने हुनर दिखाया, मटके में गन्ने का सिरका तैयार कर रही हैं, बाजार में भारी डिमांड है।

मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं। इसके साथ ही नए-नए…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Scroll to Top