सहारनपुर में आवारा कुत्तों के लिए डॉग फीडिंग स्पॉट बनाए जाएंगे, जिससे कुत्तों के संरक्षक उन्हें खाना-बिस्किट आदि खिला सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर को स्मार्ट सिटी कहा जाता है, जहां साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत आवारा घूम रहे कुत्तों के लिए एक स्थान पर खाना देने के लिए डॉग फीडिंग स्पॉट बनाए जाएंगे।
सहारनपुर नगर निगम ने शहर के सभी 70 वार्डों में आवारा कुत्तों के लिए डॉग फीडिंग स्पॉट बनाने का निर्णय लिया है। उच्चतम न्यायालय ने गत अगस्त माह में एक गाइडलाइन जारी करते हुए नगर निकायों को वार्ड स्तर पर एबीसी नियम 2023 के नियम-20 (सामुदायिक पशुओं को खिलाना) के तहत नियमों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम ने फीडिंग स्पॉट के लिए सभी वार्डों में स्थान चिह्नित करना शुरू कर दिया है। निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक नगर वार्ड में श्वानों की संख्या और उनके क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए समर्पित भोजन स्थलों का चयन और स्थापना की जाए। यह भी ध्यान में रखा जाए कि भोजन स्थल पर्याप्त मात्रा में हो, ताकि कुत्तों को अपने क्षेत्र से बाहर न आना पड़े।
भोजन स्थल के निकट ये बोर्ड भी लगाए जाएंगे कि कुत्तों को सिर्फ इन्हीं स्थानों पर भोजन कराया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भोजन स्थलों या फीडिंग स्पॉट का चयन करते हुए यह भी ध्यान रखना होगा कि इन जगहों पर बच्चों और वृद्धजनों की अधिक आवाजाही न हो।
नगर निगम के पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि नगर निगम सहारनपुर द्वारा पहले से ही कुत्तों की नसबंदी और एंटी रेबीज टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 23 हजार कुत्तों की नसबंदी और एंट्री रेबीज टीकाकरण कर चुके हैं।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि इससे हमें डॉग पापुलेशन कंट्रोल करने में बहुत मदद मिलेगी और आने वाले समय में जो एनिमल और ह्यूमन का कनफ्लिक्ट है उसमें भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने निर्देश दिया है कि हर वार्ड में क्षेत्रवार के हिसाब से हम एक डॉग फीडिंग स्पॉट निर्धारित करेंगे।

