Health

Strawberry Khane Ke Fayde Health Benefits of Eating This Fruit | स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी बेस्ट है स्ट्रॉबेरी, खाएंगे तो होंगे ये 4 जबरदस्त फायदे



Health Benefits of Eating Strawberry: स्ट्रॉबेरी का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी जरूरी आ जाता होगा, क्योंकि इसका खट्टा-मीठा स्वाद हम में से ज्यादातर लोगों को आकर्षित करता है. स्ट्रॉबेरी स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है क्योंकि ये जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं. इसमें विटामिन सी, मैंगनीज, फोलेट और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. साथ ही स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते हैं जो सेहत को बेहतर बनाने के काम आते हैं. तो आइए न्यूट्रीशनिस्ट निखिल वत्स से जानते हैं कि इस टेस्टी फल को खाने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी खाने के फायदे
1. दिल के लिए फायदेमंदस्ट्रॉबेरी में फाइबर, फ्लेवोनोइड्स और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं जिससे दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट भी हार्ट के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.
2. इम्यूनिटी होगी बूस्टस्ट्रॉबेरी को विटामिन सी का रिच सोर्स माना जाता है रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे वायरलसंक्रमण से लड़ने और ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. अपनी डाइट में इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करने से आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं.
3. आंखों की बढ़ेगी रोशनीस्ट्रॉबेरी में विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व जैसे एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में अहम रोल अदा करते हैं. स्ट्रॉबेरी का नियमित सेवन से एड रिलेटेड मैकुलर डिजेनरेशन (Age-Related Macular Degeneration) के जोखिम को कम होता है और आंखों की सेहत अच्छी हो जाती है.
4. वजन होगा कमस्ट्रॉबेरी में काफी कम मात्रा में केलोरी और अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है. अगर आप एक बार इसे खाएंगे तो काफी देर तक भूख नहीं लगेगी और आप ज्यादा भोजन करने से बच जाएंगे, ऐसे में धीरे-धीरे वजन कम होने लगेगा. इसको रेगुलर खाने से आप फिटनेस की तरफ बढ़ जाएंगे.
 
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

‘ऐसे लोगों के खिलाफ तो FIR होना चाहिए’, भगवान के चिह्नों की छपाई और गलत इस्तेमाल को लेकर भड़का संत समाज

मथुरा: यूपी के मथुरा का प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता बृजवासी मिठाई वाले के पैकिंग के डिब्बे और टिशु पेपर…

Scroll to Top