19 साल का एक युवा तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में नई सनसनी बन गया है. इस गेंदबाज ने अपनी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी आग उगलती गेंदों से तहलका मचाया और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नाम कर लिया. दरअसल, ये कारनामा हुआ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी20 मैच में. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीत दर्ज की. टिम डेविड हीरो रहे, जिन्होंने 83 रन की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की नींव रखी.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 17 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई थी, जब उसके 6 विकेट सिर्फ 75 रन पर गिरे गए. हालांकि, टिम डेविड ने तूफानी बैटिंग करते हुए 52 गेंदों में 83 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 178 रन के फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया. इसके बाद जोश हेजलवुड और बेन ड्वार्शुइस की गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 161 रन पर रोककर जीत दर्ज कर ली. रियान रिकेल्टन ने 71 रन जरूर बनाए, लेकिन अफ्रीका को जिता नहीं पाए. साउथ अफ्रीका ने क्वेना मफाका ने चार विकेट लेकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: ज्यादा दिन का मेहमान नहीं धोनी का महारिकॉर्ड… ध्वस्त करने की दहलीज पर ये ‘बेहरम’ बल्लेबाज, दुनिया में गूंजेगा नाम!
19 साल के गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्वेना मफाका साउथ अफ्रीका की इस जीत के हीरो बनते अगर टीम यह मुकाबला जीत जाती. उन्होंने मुकाबले में अपने चार ओवर की गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 20 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया. उन्होंने 5 की इकॉनमी रेट से सबसे किफायती गेंदबाजी की. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल मैच में चार विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए. इस युवा पेसर ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 19 साल 124 दिन की उम्र में यह करिश्मा किया. वह साउथ अफ्रीका के लिए भी ऐसा करने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें: जिसका डर था वही हो रहा! रोहित शर्मा की कप्तानी पर ‘ग्रहण’, ODI में भी कमान संभालेंगे गिल? इस रिपोर्ट ने फैंस के उड़ाए होश
ये करिश्मा करने वाले 5वें सबसे युवा बॉलर
क्वेना मफाका टी20 इंटरनेशनल मैच में चार विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. 17 साल 162 दिन की उम्र में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने चार विकेट लिए थे, जो टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे युवा 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. इसके बाद लिस्ट में मुजीब उर रहमान, राशिद खान और शादाब खान हैं.
टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज
नूर अहमद – 17 साल 162 दिनमुजीब उर रहमान – 18 साल 171 दिनराशिद खान – 18 साल 171 दिनशादाब खान – 18 साल 177 दिनक्वेना मफाका – 19 साल 124 दिन