Sports

stop clock trial to start with west indies vs england t20 series icc gives big update | Stop Clock in Cricket: 12 दिसंबर को होने वाले T20I के साथ ‘स्टॉप क्लॉक’ ट्रायल की शुरुआत, ICC ने दी जानकारी



ENG vs WI T20 Series: ओवरों के बीच में लगने वाले समय को सीमित करने के लिए ‘स्टॉप क्लॉक’ ट्रायल वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरू होगा. खेल की वैश्विक संचालन संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने सोमवार को यह जानकारी दी. ट्रायल की शुरुआत मंगलवार(12 दिसंबर) को बारबडोस में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के साथ होगी. 
आईसीसी ने दिया बयान आईसीसी ने बयान में कहा कि ‘स्टॉप क्लॉक’ से ओवरों के बीच लगने वाले समय को सीमित किया जाएगा. इसका मतलब है कि गेंदबाजी टीम को पिछला ओवर पूरा करने के 60 सेकेंड के भीतर अगले ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए तैयार होना होगा. पारी में तीसरी बार ऐसा करने में नाकाम रहने पर (दो चेतावनी के बाद) फील्डिंग टीम के खिलाफ पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. 
जनरल मैनेजर ने भी कही ये बात 
आईसीसी के क्रिकेट जनरल मैनेजर वसीम खान ने कहा, ‘हमारा ध्यान इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फोर्मट्स में खेल की गति में इजाफे के तरीके ढूंढने पर है.’ उन्होंने कहा, ‘व्हाइट बॉल के इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक ट्रायल से पहले 2022 में खेलने की नई परिस्थितियों को सफलतापूर्वक लागू किया गया, जिसके अनुसार निर्धारित समय में अगर टीम अंतिम ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में नहीं होती है तो उसे अंदरूनी घेरे के बाहर सिर्फ चार फील्डर्स को खड़ा करने की अनुमति होगी.’ वसीम ने आगे कहा, ‘ट्रायल खत्म होने के बाद स्टॉप क्लॉक ट्रायल के नतीजों का आंकलन किया जाएगा.’
5 मैचों की होगी टी20 सीरीज
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होनी है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज हुई थी, जिसे मेजबान वेस्टइंडीज ने अपने नाम 2-1 से किया. 25 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज अपने घर में जीता था.  
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज शेड्यूल
पहला टी20I: 12 दिसंबर, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोसदूसरा टी20I: 14 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडातीसरा टी20I: 16 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनेडाचौथा टी20I: 19 दिसंबर, ब्रायन लारा अकेडमी, त्रिनिदादपांचवां टी20I: 21 दिसंबर, ब्रायन लारा अकेडमी, त्रिनिदाद



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top