स्टूडेंट ध्यान दें: यूपी की इस यूनिवर्सिटी की एग्जाम डेट्स में बड़ा बदलाव, अब इन तारीखों पर होंगे पेपर

admin

मई-जून में इन सब्ज़ियों की करें खेती, कम लागत में होगी छप्पड़फाड़ कमाई

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) और उससे जुड़े कॉलेजों में चल रही सम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं की डेट्स में बदलाव किया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते लिया है, जिससे स्टूडेंट्स को परीक्षा में से राहत मिल सके.

परीक्षा विभाग (Examination Department) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक अब कुछ जरूरी पेपर्स नई तारीखों पर होंगे. यहां जानिए कौन सी परीक्षाएं कब होंगी. वहीं, यूनिवर्सिटी द्वारा लिए गए इस कदम से छात्रों को काफी मदद मिलेगी. एग्जाम डेट ‘कॉम्पिटेटिव एक्जाम’ की वजह से बदला गया है.

जानें कब होंगी परीक्षाएं

4 मई को होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं अब 11 मई को होंगी.

14 मई के पेपर्स को 3 जून के लिए री-शेड्यूल किया गया है.

15 मई की परीक्षाएं अब 4 जून को होंगी.

21 मई दोपहर 1 से 4 बजे वाली परीक्षाएं अब 28 मई को होंगी.

इसी दिन सुबह 8 से 11 बजे वाले पेपर्स 29 मई को होंगे.

एईडीयू 201, 202 और 2023 की परीक्षा अब 2 जून को दोपहर 2:30 से 4 बजे तक होगी. पहले यह परीक्षा 31 मई को प्रस्तावित थी.

वार्षिक परीक्षा 2025 में भी बदलाव

4 मई को होने वाली सालाना परीक्षाएं अब 11 मई को होंगी.

14 मई के पेपर्स 23 मई और 15 मई की परीक्षाएं अब 26 मई को होंगी.

नई टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड

स्ववित्तपोषित कोर्सेज जैसेएमएस (AI)बीसीए (ML & Data Communication)बीसीए (IoT)

इन सभी की सम सेमेस्टर एग्जाम की अपडेटेड डेटशीट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स से अपील की गई है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें. यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वो ऑफिशियल नोटिस के अलावा किसी अफवाह पर ध्यान न दें और अपने एग्जाम की तैयारी में जुटे रहें.

Source link