Health

Stomach gas relief TIPS These 5 remedies will eliminate the problem of gas in the stomach BRMP | Stomach gas relief TIPS: पेट में होने वाली गैस की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 उपाय



Stomach gas relief TIPS: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जो आपका पीछा नहीं छोड़तीं. इन्हीं छोटी-मोटी समस्याओं में से एक है पेट में गैस बनना, जो आज की बिजी लाइफ स्टाइल में सिर्फ बूढ़ों की नहीं बल्कि युवाओं के लिए भी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. 
देश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, पेट में गैस की समस्या से परेशान व्यक्ति को आए दिन पेट में दर्द, सीने में दर्द या फिर सिर दर्द की शिकायत रहती है.अगर आप थोड़ी सी सजगता और नियमित दिनचर्या में सुधार कर लेते हैं तो पेट में बनने वाले गैस को जड़ से खत्म किया जा सकता है.
पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय  (Remedies to eliminate stomach gas from the root)
1. सुबह पीएं गर्म पानीआप नियमित रूप से गैस की समस्या से परेशान रहते हैं तो सुबह उठते ही गर्म पानी पीनेकी आदत अपनानी चाहिए. गर्म पानी पीने से पेट तो साफ होता ही है, साथ ही आपको गैस पास करने में भी आसानी होती है.
2. चूर्ण बनाकर लेंपेट की गैस से राहत पाने के लिए आप अपने घर में रखे जीरा, अजवाइन, काला नमक और हिंग का पाउडर को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. अब मात्र 2 ग्राम चूर्ण को पानी के साथ दिन में 2 बार लें. ऐसा करने से आपको पेट की गैस को बाहर निकालने में बहुत आराम मिलता है.
3. 1 चमच्च अजवाइन या जीरा का सेवनअगर आपको सिर्फ गर्म पानी पीने में दिक्कत हो रही है तो आपको पानी में 1 चमच्च अजवाइन या जीरा उबाल आने तक गर्म कर लेना चाहिए. जब पानी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उस पानी को छान कर अलग बर्तन में ठंडा होने के लिए रख दें. उसके बाद उस पानी को दिन में 2 बार तक पिएं.
4. काला नमक परेशानी खत्म करेगागैस की समस्या से परेशान लोगों को काला नमक का सेवन करना चाहिए, जो पेट में ठंडक तो रखता ही है, आप सुबह के समय चुटकी भर काला नमक पानी में डाल कर पीते हैं तो गैस की समस्या से निजात पा सकते हैं. ये नुस्खा पेट की गैस को तुरंत बाहर निकालने के लिए सबसे अच्छा और आसान घरेलू उपाय है.
5. ये योगासन करने से मिलेगा लाभडॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि गैस की समस्या के लिए अगर आप कोई नुस्खा नहीं आजमाना चाहते हैं तो आप योग का भी सहारा ले सकते हैं. आप पवनमुक्तासन, पश्चिमोतानासन और कपालभाती योग क्रिया कर पेट में बनने वाली गैस को जड़ से खत्म कर सकते हैं, जो कि गैस को दूर करने में सर्वोतम और बहुत असरदार है.
Skin care TIPS: चेहरे की झुर्रियां गायब करना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, बुढ़ापा रहेगा दूर!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Supreme Court to hear pleas challenging EC’s pan-India electoral roll revision on November 11
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय 11 नवंबर को विपक्षी चुनाव आयोग के देशव्यापी मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई करेगा

चुनाव आयोग ने अदालत को यह भी सूचित किया कि नाम हटाने के खिलाफ किसी भी मतदाता द्वारा…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

पच्चीस साल पुरानी रेसिपी… यह बालूशाही बनी अलीगढ़ की पहचान, त्योहारों में रहती है आउट ऑफ स्टॉक

अलीगढ़ के सेंटर पॉइंट पर एक अनोखी मिठाई का स्वाद मिलेगा, जिसे देसी घी की बालूशाही कहा जाता…

SC to Hear on Nov 11 Pleas Challenging EC's Decision to Conduct Pan-India SIR Exercise
Top StoriesNov 7, 2025

सुप्रीम कोर्ट 11 नवंबर को ईसी के पैन-इंडिया एसआईआर अभियान के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा

नई दिल्ली: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को चुनाव आयोग के निर्णय को चुनौती देने वाली…

Scroll to Top