Health

Stomach gas problem avoid these five foods in gastric problem brmp | पेट में बनती है गैस तो कभी न करें इन 5 चीजों का सेवन, हालत हो जाएगी खराब



Stomach gas problem: पेट से संबंधित वैसे तो बहुत सी समस्याएं होती हैं, लेकिन गैस का बनना एक आम समस्या होती है. कई बार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि सीने और सिर में भी दर्द हो उठता है.  उल्टा-सीधा खा लेने के कारण पेट में ज्यादा गैस बनने लगती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि गैस छोटी आंत में बनती है और यह अपच की स्थिति में होती है. 
पेट में गैस बनने के कारण (Causes of stomach gas)पेट में गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे…
अत्यधिक भोजन करना
ज्यादा देर तक भूखा रहना
तीखा-चटपटा भोजन करना
पेट में गैस बनने के लक्षण (Symptoms of Gas in Hindi)पेट में गैस बनने पर पेट में दर्द होने लगता है, लेकिन इसके अलावा और भी लक्षण है जो एसिडिटी होने पर नजर आते हैं-
पेट फूला हुआ महसूस होता है.
पेट में ऐंठन होती है.
पेट में हल्का-हल्का दर्द होता है.
कभी-कभी उल्टी होना.
सिर में दर्द रहना.
पूरे दिन आलस जैसा महसूस होता है.
ज्यादा गैस बनती है तो इन चीजों से करें परहेजअगर आपके पेट में ज्यादा गैस बनती है तो आपको कुछ चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. 
1. चाय का सेवनदेश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि खाली पेट में चाय पीने से आपको गैस की शिकायत हो सकती है,अगर आपके पेट में ज्यादा गैस बनती है तो, आपको चाय नहीं पीना चाहिए. चाय पीने से शरीर खाने में मौजूद पोषक तत्वों को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता है. 
2. छोले का सेवनछोले खाने से पेट में गैस बनती है. छोले खासकर उन लोगों को नहीं खाना चाहिए, जिनका पाचन तंत्र धीरे काम करता है या कब्ज की समस्या रहती है. 
3. अरबी का सेवनअरबी की प्रकृति वायु वर्धक होती है. इसलिए जिन लोगों के पेट में ज्यादा गैस बनती है, उन्हें अरबी की सब्जी कम खानी चाहिए. आप अजवाइन का सेवन भी जरूर करें. इससे आपके पेट में गैस कम बनेगी और पेट दर्द भी नहीं होगा.
4. राजमा का सेवनराजमा चावल के सेवन से आपके पेट में गैस बन सकती है. अगर आपको कब्ज या गैस की ज्यादा समस्या रहती है तो, आपको राजमा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.  दरअसल राजमा शरीर में वायु बढ़ाने का काम करता है और इससे पेट में गैस और भारीपन की समस्या हो सकती है.
5. फूलगोभी और शिमला मिर्चफूलगोभी और शिमला मिर्च बादी होती हैं, इन्हें आप आसानी से पचा नहीं सकते. ये उन लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकती है, जिनके पेट में ज्यादा गैस बनती है. 
पेट में गैस बनती है तो करें ये काम
पेट में गैस बनती है तो आप अपने खाने में हींग और अजवाइन का सेवन जरूर करें. 
इसके अलावा सुबह-शाम वॉक पर जरूर जाएं.
खाने के बाद तुरंत भरपूर मात्रा में पानी न पीएं.
खाना खाने या कुछ हैवी खाने के बाद तुरंत बेड पर न सोने जाएं.
खाने के बाद थोड़ी देर चहलकदमी जरूर करें, इससे भोजन को पचाने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: Hair care: सिर पर लगाएं ये शानदार तेल, सफेद और झड़ते बालों से मिलेगा निजात, हेयर हो जाएंगे मजबूत और काले
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top