Uttar Pradesh

STF-team-reached-Meerut-with-ISI-agent-Kalim-interrogation-continues – News18 हिंदी



निखिल अग्रवाल/ मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एसटीएफ की टीम ने आईएसआई एजेंट कलीम को गिरफ्तार कर लिया है. भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश पर एसटीएफ ने पानी फेर दिया है.

दरअसल कलीम भारतीय मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवाश कर रहा था. इतना ही नहीं कलीम पाकिस्तान में बैठे आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा के संपर्क में था, जिसे व्हाट्सएप और दूसरी सोशल साइट के माध्यम से भारतीय सेना के दस्तावेज और फोटोग्राफ्स भेज रहा था. एसटीएफ की टीम कलीम को पड़कर मेरठ लाई है जहां उससे पूछताछ का दौर जारी है. एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो कई ऐसे राज उसके सीने में दफन है जो देश की सुरक्षा से जुड़े हो सकते हैं.

2019 से आईएसआई के संपर्क में हैं कलीमएसटीएफ मेरठ यूनिट में कलीम को गिरफ्तार करके शामली जिले की कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है. STF के अधिकारियों की माने तो पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के इशारे पर कलीम अवैध असला सप्लाई कर रहा था. इतना ही नहीं मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवाश कर रहा था, उसने फर्जी आईडी पर कई सिम खरीदे हैं. इसके अलावा उसके मोबाइल से कुछ दस्तावेज मिले हैं जो लाहौर में बैठे आतंकी दिलशाद उर्फ शेख खालिद को भेजे गए हैं.

तैयार करना चाहता था मुजाहिदीन की जमातकलीम चार-पांच दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत आया है और लोगों को जेहाद फैलाने के लिए प्रेरित करता हुआ पाया गया. भारत में मुजाहिदीन की एक जमात तैयार करने की जुगत में लगा हुआ था. एसटीएफ की टीम ने मुखबिर किया सूचना के आधार पर कलीम की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

भाई भी ISI के इशारे पर करता है कामपूछताछ के दौरान कलीम ने बताया कि उसका भाई तहसील भी आईएसआई के हैंडलर के रूप में भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है. ISI का लक्ष्य भारत में शरीयत कानून के तहत नए सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामीक राष्ट्र बनाना है.
.Tags: Meerut Crime News, Meerut Latest News, Meerut policeFIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 22:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विंटर हेल्थ टिप्स : सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, इम्यूनिटी भी बढ़ाएगा

सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, बढ़ेगी इम्यूनिटी सर्दियों का मौसम आ गया…

Scroll to Top