Sports

Steve Smith video viral hilariously tries to punch marnus labuschagne ahead ind vs aus test series bbl watch | IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले सरेआम स्टीव स्मिथ से झगड़ बैठा ये साथी खिलाड़ी! VIDEO से सामने आया चौंकाने वाला सच



IND vs AUS Series, Steve Smith Viral Video : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होना है. नागपुर में इन दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी सीरीज का शुरुआती टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच गई है. इसी बीच पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ लोगों को लग रहा है कि स्मिथ से उनके साथी खिलाड़ी का ही झगड़ा हो गया लेकिन वीडियो पूरी तरह देखने पर सच का पता चला. 
9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा. सीरीज के अगले तीन टेस्ट मैच दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस सीरीज के सभी मैच जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी हैं. अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रहती है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचना भी पक्का हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरू की प्रैक्टिस
ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है और पैट कमिंस के नेतृत्व में तैयारी भी कर रही है. कंगारू टीम ने बेंगलुरु में प्रैक्टिस भी की. इस बीच पूर्व कप्तान स्‍टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच के बाद टीम होटल के अपने रूम में आपस में लड़ते-भिड़ते दिखाई दिए. स्मिथ ने लाबुशेन पर घूसे तक चलाने की कोशिश की.
Marnus Labuschagne and the crew are happy about @HeatBBL’s win!
(via @marnus3cricket’s Insta) #BBL12 pic.twitter.com/re8iUHUEpS
— 7Cricket (@7Cricket) February 2, 2023
VIDEO से खुला राज
वीडियो सामने आने के बाद साफ हुआ कि स्मिथ और लाबुशेन की कोई लड़ाई नहीं हुई बल्कि यह सब मस्‍ती-मजाक का हिस्सा था. इसकी वजह बिग बैश लीग (BBL) का मुकाबला रहा. गुरुवार को सिडनी सिक्‍सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच बिग बैश लीग का नॉकआउट मैच खेला गया. स्मिथ बीबीएल में सिडनी सिक्‍सर्स के लिए खेलते हैं जबकि जबकि लाबुशेन ब्रिसबेन हीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साथ में बैठकर होटल रूम में बीबीएल मैच का लुत्‍फ उठा रहे थे. ब्रिसबेन टीम ने इसे चार विकेट से जीता. इसके साथ ही लाबुशेन खुशी से उछल पड़े. ये वीडिया तभी का है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top