नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. उसके बाद से ही ये चर्चा गर्माने लगी कि कोहली के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन होगा. सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने अपने नाम सुझाए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने टेस्ट कप्तानी के लिए अपने दो नाम सुझाए हैं. 
स्टीव स्मिथ ने बताए दो नाम 
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेट स्टीव स्मिथ से इंस्टाग्राम के लाइव सेशन के दौरान, एक फैन ने पूछा था कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होना चाहिए. फैन के इस सवाल का जवाब देने में स्मिथ ने बिल्कुल भी देरी नहीं की. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो विराट कोहली को बधाई, जिन्होंने पिछले 6 या सात सालों से भारतीय टीम का सफल नेतृत्व किया है. उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है और आगे देखते हुए मैं कहूंगा कि शायद रोहित शर्मा या केएल राहुल ये दो खिलाड़ी कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. जो उनके कप्तानी के लिए उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं. 
रोहित शर्मा है शानदार खिलाड़ी 
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. सेलेक्टर्स ने विराट कोहली से वनडे टीम की कमान लेकर उन्हें ही नया सेनापति नियुक्त किया था. वह टी20 टीम के कप्तान भी हैं. आईपीएल में उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. वह बहुत ही आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके नाम ही वनडे क्रिकेट में तीन दोहर शतक हैं. 
ये युवा खिलाड़ी भी है रेस में शामिल 
केएल राहुल अभी काफी युवा हैं. ऐसे में उनके पास टीम को बिल्ड करने का ज्यादा समय है. वह गेंदबाजी में बदलाव भी बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और इस साल वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं. लखनऊ टीम ने उन्हें खरीदकर कप्तान बनाया है विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, उसके बाद टीम की कमान केएल राहुल ने ही संभाली थी.  
                10 Injured as TSRTC Bus Rams Tractor in Karimnagar
KARIMNAGAR: Ten people sustained minor injuries when a TGSRTC bus they were travelling in collided with a paddy-laden…

