Sports

Steve Smith form continue in Big Bash League 2023 Joel Paris give 16 runs in 1 ball | BBL 2023: क्रिकेट इतिहास में घट गई ये सबसे अजीबोगरीब घटना, सिर्फ 1 गेंद पर बन गए 16 रन; Video



Big Bash League 2023: क्रिकेट (Cricket) में रिकॉर्ड बनते और टूटते आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन इस खबर में हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जो वर्ल्ड क्रिकेट में काफी कम बार ही घटी है.  ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है. इस लीग के दौरान एक गेंदबाज ने सिर्फ 1 गेंद पर ही 16 रन खर्च कर सभी को हैरान कर दिया है. 
इस गेंदबाज ने एक गेंद पर खर्च किए 16 रन 
बिग बैश लीग (Big Bash League) में सोमवार को सिडनी सिक्‍सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच के दौरान होबार्ट हरिकेंस के तेज गेंदबाज जोएल पेरिस (Joel Paris) ने एक गेंद पर 16 रन खर्च किए. सिडनी सिक्‍सर्स की पारी के दौरान जोएल पेरिस दूसरा ओवर गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर में जोश फ‍िलिप्‍स और स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) बल्लेबाजी कर रहे थे. 
एक गेंद पर ऐसे बने 16 रन 
जोएल पेरिस (Joel Paris) ने इस ओवर ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल डाली थी जिस पर स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने छक्का जड़ दिया. नो बॉल होने की वजह से फ्री हिट मिली, लेकिन अगली गेंद पेरिस दिशा ने वाइड गेंद फेंकी, इस गेंद को विकेट कीपर भी नहीं पकड़ पाया और सिडनी सिक्सर्स को 5 रन दिए गए. वाइड गेंद होने की वजह से फ्री हिट जारी रही और अगली गेंद पर स्मिथ ने चौका जड़ दिया. इस तरह पेरिस की एक लीगल गेंद पर सिडनी सिक्सर्स ने 16 रन बटोरे, जिसमें स्मिथ के खाते में 10 रन गए. 

स्‍टीव स्मिथ ने खेली तूफानी पारी 
स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) का बल्ला बिग बैश लीग (Big Bash League) में जमकर चल रहा है. वह इस टूर्नामेंट की पिछली तीन पारी में दो शतक और 1 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस मैच में स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 33 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए. स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस पारी के दौरान 6 छक्‍के और 4 चौके जड़े. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top