Sports

Stephen Fleming on CSK being unable to pick Varun Chakravarthy at the IPL auction | IPL 2023: धोनी की टीम को खल रही इस खिलाड़ी की कमी! ऑक्शन में नहीं खरीद पाने का आज तक मलाल



Indian Premier League 2023: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अभी तक काफी शानदार रहा है. लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है. हाल ही में कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का हार का सामना करना पड़ा था. इसी बीच टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा किया है. उन्हें अपनी टीम में एक खिलाड़ी की कमी खल रही है. इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में खरीद नहीं सकी थी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन में पूर्व नेट गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आज तक है. आपको बता दें कि चक्रवर्ती कुछ साल तक चेन्नई के नेट गेंदबाज रहे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. चेपॉक पर आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वरूण को खोने का मलाल हमें आज तक है. उसने कई साल हमें नेट पर परेशान किया. हम नीलामी में उसे खरीद नहीं सके.’
पंजाब किंग्स ने दिखाया था भरोसा
वरूण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में आठ करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा और 2020 में केकेआर ने उसे चार करोड़ में खरीदने के बाद टीम में ही रखा है. रविवार को मिली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम हालात को बखूबी भांप नहीं सकी. उन्होंने कहा, ‘हम हालात को पढने में नाकाम रहे. बल्लेबाजों के लिये यह कठिन मैच था. विकेट में शुरूआत मे काफी उछाल थी जो धीरे धीरे खत्म हो गई. हम इन नए हालात में खेलना अभी भी सीख रहे हैं.’
केकेआर के कोच ने की रिंकू सिंह की तारीफ
इस बीच केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह को किसी भी टीम के लिए आदर्श पैकेज बताया. उन्होंने कहा, ‘रिंकू स्पिन को बखूबी खेलता है. उसका प्रथम श्रेणी सीजन देखें तो रिंकू उन तीन चार खिलाड़ियों में से है जो पिछले दो तीन सीजन में कामयाब रहे हैं. उसे पता है कि इन हालात में कैसे खेलना है. घरेलू क्रिकेट में काफी चुनौतीपूर्ण पिचें मिलती है और मुझे खुशी है कि वह इतना कामयाब रहा है.’
 



Source link

You Missed

Venezuela mobilizes troops as US warships move into Caribbean
WorldnewsNov 12, 2025

वेनेज़ुएला ने कैरेबियन में अमेरिकी युद्धपोतों के आगमन के बाद सैनिकों को तैनात किया है

वेनेज़ुएला ने अमेरिकी प्रशासन के कैरेबियन में यूएस वॉरशिप्स की मोबिलाइजेशन के जवाब में सैन्य इकाइयों को तैनात…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

लखनऊ समाचार: तो दिल्ली नहीं, लखनऊ को दहलाने की थी तैयारी? खुलासे के बाद एक्शन में यूपी एटीएस

लखनऊ. दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटीं हैं। गुजरात…

Top Diplomats From G7 Countries Meet in Canada as Trade Tensions Rise With Trump
Top StoriesNov 12, 2025

जी 7 देशों के शीर्ष राजनयिकों ने कनाडा में मुलाकात की जैसे ट्रंप के साथ व्यापार तनाव बढ़ रहा है

नियाग्रा -ऑन -द -लेक: सात औद्योगिक विकसित लोकतंत्रों के शीर्ष राजनयिक दक्षिणी ओंटारियो में एकत्रित हो रहे हैं…

Scroll to Top