Sports

Stephen Fleming gives big update on skipper MS Dhoni retirement after ipl 2023 | MS Dhoni: IPL 2023 के बाद धोनी नहीं लेंगे संन्यास? कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया ये बड़ा खुलासा



Stephen Fleming On MS Dhoni Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए काफी खास है. माना जा रहा है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन के बाद आईपीएल से रिटायरमेंट ले लेंगे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. जो धोनी के फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
स्टीफन फ्लेमिंग ने किया ये बड़ा खुलासा
एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट की खबरों को स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने नकार दिया है. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) को उम्मीद है कि धोनी आईपीएल (IPL) 2023 के बाद संन्यास नहीं लेंगे. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट पर बात करते हुए कहा, ’41 साल के धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में रिटायरमेंट के बारे में कुछ नहीं कहा है.’ ऐसे में स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि वह आगे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. 
4 बार की चैंपियन है चेन्नई की टीम
आईपीएल में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है. 2008 से धोनी टीम की अगुवाई कर रहे हैं, तब से अब तक चेन्नई की कमान उन्ही के हाथ में रही है. हालांकि, पिछले साल रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी जोकि चेन्नई को काफी भारी भी पड़ा था. चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनने में सफल रही है. वहीं, आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी शानदार फॉर्म में हैं. इस सीजन में चेन्नई ने अबतक 9 मुकाबले खेले हैं जिनमें 6 पारियों में माही 5 बार नॉट आउट रहे हैं और 74 रन बनाए हैं. 
3 आईसीसी टाइटल किए अपने नाम
धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आईसीसी के तीनों टाइटल जितवाए है और वह ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान भी हैं. धोनी ने साल 2004 में 23 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद धोनी को सितंबर 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई. उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जितवाया था.धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. 
ये भी पढ़ें



Source link

You Missed

CPM releases manifesto for Bihar polls; slams 'lawlessness' under NDA rule
Top StoriesNov 1, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीपीएम ने घोषणापत्र जारी किया, एनडीए शासनकाल में ‘अनियंत्रण’ पर निशाना साधा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई(एम) ने जारी किया अपना घोषणापत्र, जो विपक्षी INDIA गठबंधन का हिस्सा है।…

Gujarat government orders rapid relief to aid farmers as unseasonal rains devastate farmlands
Top StoriesNov 1, 2025

गुजरात सरकार ने असामान्य वर्षा के कारण खेतों को नुकसान पहुंचाने वाले किसानों को तेजी से सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।

गुजरात के खेतों में फिर से असमय वर्षा ने संकट की स्थिति पैदा कर दी है, खेतों को…

Scroll to Top