Sports

स्टीव स्मिथ का Delhi Capitals में रिटेन होना मुश्किल, ये 4 टीमें बनेंगी खरीददार!| Hindi News



नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद के जुड़ने से दर्शकों में अगले आईपीएल को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह है. दो नई टीमों के जुड़ने से अगले साल मेगा ऑक्शन होना है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है. इस साल वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए इसके बावजूद वो अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी में उंची कीमत पर बिक सकते हैं. 
दिल्ली में नहीं होगें रिटेन! 
स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स में रिटेन किए जाने की उम्मीद कम हैं क्योंकि एक टीम अपने चार बेहतरीन खिलाड़ियों को ही रिटेन करेगी. रिटेंशन की रेस में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर और पृथ्वी शॉ सबसे आगे चल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह बननी मुश्किल है.
शानदार रहा आईपीएल (IPL) करियर 
स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में 103 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.51 की औसत से 2485 रन बनाए हैं. इस दौरान स्मिथ ने 11 हॉफ सेंचुरी और 1 धमाकेदार शतक लगाया है. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 101 रहा है. स्मिथ के क्लास बल्लेबाजी की दुनिया मुरीद हैं. जब वो अपनी लय में हो तो किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. आईपीएल 2021 में स्मिथ  ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ 8 मैच खेले हैं. 
ये 4  टीमें बन सकती हैं खरीददार 
1. लखनऊ 
आरपी-एसजी ग्रुप (RP-SG Group) ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ (Lucknow) की फ्रेंचाइजी खरीदी है. इस कंपनी नेआईपीएल की नई टीमों के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई. इस टीम का होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) होगा. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, लेकिन इस टीम में रहते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मिल पाए. ऐसे अगर उन्हें ऑक्शन पूल में रखा गया तो लखनऊ फ्रेंचाइजी उन्हें न सिर्फ खरीद सकती है, बल्कि कैप्टनसी भी सौंप सकती है. उन्होंने इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergiant) की कप्तानी की है. 
 2.अहमदाबाद 
सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने 5166 करोड़ रुपये में अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक हासिल किया है. ये एक इंटरनेशल इनवेस्टमेंट फर्म है जिसने आईपीएल की नई टीमों के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई थी. इस टीम का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम  (Narendra Modi Stadium) होगा. स्मिथ एक धमाकेदार बल्लेबाज हैं अहमदाबाद उन्हें अपने पाले में जरूर करना चाहेगी. जिससे उसके बल्लेबाजी क्रम के मजबूती मिले. 
3.आरसीबी
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) अब तक पहले आईपीएल खिलाफ को तरस रही है. अगले साल आईपीएल में कोहली कप्तानी नहीं करेंगें ऐसे में आरसीबी स्मिथ को जरूर लेना चाहेगी. ताकि कप्तान की कमी पूरी हो सके. स्मिथ ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergiant) की कप्तानी की है. 
 4.पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही है, लेकिन अब तक वो एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस फ्रेंचाइजी के मालिकों की कोशिश होगी कि टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स की एंट्री हो जिससे ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जा सके ऐसे में स्टीव स्मिथ उनके लिए बेहतरीन च्वाइस हो सकते हैं.



Source link

You Missed

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top