LSG vs RCB: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार दिखा. टीम ने पहले गुजरात को रौंदा और अब आरसीबी का खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरे सीजन फ्लॉप रहे ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके बाद संजीव गोयनका के एक पोस्ट पर फैंस बरस पड़े. अभी तक गोयकना पंत के विकेट पर स्टेडियम में सिर पकड़ते दिखते थे, लेकिन इस बार शतक की बधाई देने के लिए मैदान में मौजूद नहीं थे.
पंत की शानदार पारी
ऋषभ पंत की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला था. कप्तान पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने पहले 29 गेंदो में फिफ्टी ठोकी और फिर 55 गेंद में शतक ठोका. उन्होंने 61 गेंद में 118 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 227 तक पहुंचा दिया. इसके बाद अपने सेलीब्रेशन से भी सभी का दिल जीता. उन्होंने स्पाइडरमैन के अंदाज में फ्रंट फ्लिप से विदाई मैच के इस शतक को सेलीब्रेट किया.
गोयनका का आया पोस्ट
अक्सर संजीव गोयनका अपनी टीम के सपोर्ट के लिए स्टेडियम में दिखते हैं. लेकिन इस बार वो मैदान में नहीं थे और पंत ने शानदार प्रदर्शन किया. गोयनका ने इसके लिए पंत को एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने एक शब्द में कप्तान को बधाई दी और फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘Pant’astic!’. इस पोस्ट के बाद यूजर्स उनके कमेंट में तरह-तरह की बातें बनाते दिखे. एक यूजर ने लिखा, ‘स्टेडियम में न आने के लिए धन्यवाद, ये पंत के लिए काम कर रहा है.’
‘ (@DrSanjivGoenka) May 27, 2025
ये भी पढे़ं… LSG vs RCB: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड… टी20 क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा, टूटना नामुमकिन!
RCB को दी कांटे की टक्कर
बल्लेबाजी में पंत का साथ मिचेल मार्श ने दिया. उन्होंने आतिशी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजों ने भी आरसीबी को धमाकेदार टक्कर दी. स्टार विराट कोहली फिफ्टी ठोकते ही अपना विकेट गंवा बैठे. पाटीदार सस्ते में निकले जबकि साल्ट ने भी 30 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. हालांकि, अंत में जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने अपनी पारियों से मैच में जान डाल दी.