सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अयोध्या को धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी सजाया और संवारा जा रहा है. एक तरफ भगवान राम का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार है. वहीं अब अयोध्या की हृदय स्थली कहे जाने वाली राम की पैड़ी पर भी स्टेडियम की तर्ज पर सीट बनाई जाएंगी. हालांकि पिछले कई वर्षो से इसी राम की पैड़ी पर हर साल नया कीर्तिमान दीपोत्सव के जरिए इतिहास के पन्नों पर दर्ज किया जाता है. लेकिन अब प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या के राम की पैड़ी को स्टेडियम की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास कर रही है.राम की पैड़ी पर 5000 से ज्यादा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था नहीं है लेकिन अब राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जाएगा. अगले दीपोत्सव तक पर्यटक और श्रद्धालु के लिए स्टेडियम की तर्ज पर दर्शक दीर्घा का निर्माण कर दिया जाएगा. जिसमें एक साथ 15,000 से ज्यादा श्रद्धालु और पर्यटक बैठ सकेंगे. हालांकि दीपोत्सव के दरमियान यहां पर कई ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम और लेजर शो साउंड एंड लाइट शो का आयोजन किया जाता है. जिसे देखने के लिए पूरे देश के राम भक्त धर्मनगरी अयोध्या पहुंचते हैं.15 हज़ार श्रद्धालु शामिल हो सकेंगेबताते चलें कि दीपोत्सव के जरिए रामनगरी को विश्व के मानचित्र पर स्थान मिला है. नित्य नए रिकॉर्ड बनाने वाला अयोध्या का दीपोत्सव फिलहाल पर्यटकों के लिहाज से फीका पड़ जाता था. राम की पैड़ी पर रिकॉर्ड दीप प्रज्वलन के दरमियान मात्र 5000 ही पर्यटकों को शामिल होने का मौका मिलता था. लेकिन अब राम की पैड़ी पर स्टेडियम के तर्ज पर सीढ़ियां बनाई जाएंगी. दर्शक दीर्घा में एक बार में 15 से 17000 तक श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे.राम की पैड़ी को नया लुक देने की तैयारीअयोध्या के जिला अधिकारी नीतीश कुमार बताते हैं कि यूपीपीसीएल निर्माण संस्था राम की पैड़ी पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगी. हम लोगों ने सिंचाई विभाग से प्रोजेक्ट बनाकर भेजा था जिसका पैसा भी मिल चुका है. इस बार के दीपोत्सव में अधिक संख्या में श्रद्धालु राम की पैड़ी पर बैठ सकें इसके लिए कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 20:31 IST
Source link
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

