Health

start eating papaya empty stomach in morning know benefits | Morning Fruit: जीवनभर रहना है शारीरिक समस्याओं से दूर, तो फौरन सुबह खाली पेट खाना शुरू करें ये फल



Morning Fruit: सुबह के समय आपको उन फलों का सेवन करना चाहिए जो कि आपके शरीर के लिए न्यूट्रल हो. साथ ही जिसे खाने से पेट में एसिड प्रोडक्शन न शुरू होने लगे. ऐसा ही एक फल है पपीता. जी हां, पपीता फाइबर से भरपूर एक ऐसा फल है जो कि पेट को ठंडा करता है और डाइजेशन को तेज करने में मदद करता है. इसके अलावा पपीते में पपैन नामक का एक एंजाइम होता है जो कि शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. कैसे, जानते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. कब्ज और पाचन में मददगारपपीता कब्ज को कम करने में मददगार है. ये पाचन एंजाइमों से भरपूर है जो बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है और कब्ज की समस्या में कमी लाता है. पपीते का कैरिकोल नामक एंजाइम, क्रोनिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसफंक्शन वाले लोगों में कब्ज और सूजन में सुधार करता है. इस तरह ये कब्ज की समस्या को कम करने में मददगार है.
2. एसिडिटी और जलन में फायदेमंदपपीपा को रेगुलर सुबह खाली पेट खाना एसिडिटी और जलन की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है. ये एक ऐसा तरीका है जो कि इस समस्या को हमेशा के लिए कम कर सकता है. ये पेट को ठंडा करता और शरीर की कई समस्याओं से बचाव में मदद करता है. जैसे कि जीआरडी की दिक्कत.
3. स्किन के लिए फायदेमंद पपीता स्किन के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. ये जहां पेट को ठंडा करता है वहीं ये शरीर को डिटॉक्स करता है जिसकी चमक आपके स्किन पर नजर आ सकती है. साथ ही ये त्वचा में ग्लो लाने के साथ दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है. तो, इसलिए इन तमाम समस्याओं में आपको पपीते का सेवन करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top