Sports

Star Cricketer Kedar Jadhav career end as his IPL team also dropped him | एक झटके में खत्म हुआ इस दिग्गज क्रिकेटर का करियर, अब तो IPL टीम ने भी दिखाया ठेंगा



नई दिल्ली: टीम इंडिया आज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है. भारतीय टीम इसके बाद इसी दौरे पर तीन ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. इस दौरे के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. लेकिन टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर अब लगभग खत्म हो गया है. एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो टीम से तो बाहर है ही, इसके अलावा उसे उसकी आईपीएल टीम ने भी ठेंगा दिखा दिया है. 
खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर
टीम इंडिया और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले केदार जाधव इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. जाधव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जाधव ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल फरवरी में खेला था और अब कप्तान विराट कोहली उन्हें टीम में लेना भी पसंद नहीं करते. टीम इंडिया के लिए लगातार खराब खेलने वाले जाधव आईपीएल 2021 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी बेहद खराब खेले. जिसके बाद इस टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.  

आईपीएल टीम से भी हुए ड्रॉप
लगातार खराब प्रदर्शन के बाद केदार जाधव को अब उनकी आईपीएल टीम ने भी ड्रॉप कर दिया है. आईपीएल के पहले फेज की ही तरह दूसरे फेज में भी जाधव का बल्ला बिल्कुल नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया. बता दें कि जाधव को एमएस धोनी की टीम सीएसके ने भी खराब प्रदर्शन के लिए ड्रॉप कर दिया था. ऐसे में अब उनके करियर पर खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है.  

हैदराबाद की नैया भी डूबी 
केधार जाधव की टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा खराब खेलने वाली टीम रही. 14 मैचों में से इस टीम को 11 में हार का सामना करना पड़ा है और प्लेऑफ की रेस से भी ये टीम सबसे पहले बाहर हुई थी. ये आईपीएल इतिहास में पहला ही मौका है जब हैदराबाद की टीम टेबल में सबसे नीचे रही. जाधव को लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन उन्हें अब भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.   



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

aaj ka vrishabh rashifal 19 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज अपने पार्टनर के साथ निकल जाएं, खुशहाली के मिल रहे संकेत, क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 19, 2025, 00:03 ISTAaj Ka Vridhabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का जीवन शुक्रवार के दिन मंगलकारी…

Scroll to Top