Sports

Star batsman Eoin Morgan can become the new captain of RCB he may take Captaincy decision like MS Dhoni |IPL 2022: ये खिलाड़ी है RCB का नया कप्तान बनने का दावेदार? मैदान पर लेता है धोनी जैसे फैसले



नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) Retention के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की वजह से आरसीबी को एक नए कप्तान की जरूरत होगी. आरसीबी अपने खेमे में केकेआर के एक धाकड़ खिलाड़ी को शामिल कर सकती है, जो कोहली की जगह कप्तानी करेगा. 
आरसीबी को मिलेगा नया कप्तान
विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला पाए. अब आरसीबी ऑक्शन में एक नए कप्तान की तलाश करेगी. केकेआर की टीम ने इयोन मोर्गन को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में आरसीबी की टीम मोर्गन को अपने खेमें में शामिल करना चाहेगी. मोर्गन अकेले अपने दम केकेआर को फाइनल में ले गए थे. उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भी अपनी टीम को ले गए थे. मोर्गन आरसीबी के लिए कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में योगदान दे सकते हैं. मोर्गन धोनी की तरह ही शांत दिमाग से फैसले लेते हैं. 
मोर्गन हैं धाकड़ बल्लेबाज 
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और जब वो अपनी लय में हों तो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. वह कप्तानी बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. चाहें गेंदबाजी में बदलाव करना हो या टीम संयोजन बनाना हो. 
केकेआर ने किया इन खिलाड़ियों को रिटेन 
केकेआर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को 12 करोड़ में, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में, वेंकटेश अय्यर (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में और सुनील नरेन (Sunil Narine) को 6 करोड़ में रिटेन किया है. केकेआर ने कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को रिटेन नहीं किया है. जबकि उनकी कप्तानी में ही केकेआर आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची थी. मोर्गन ने आईपीएल 83 मैच खेलकर 1405 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से केकेआर को कई मैच जिताए हैं. 
आरसीबी ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन 
अगर आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट की बात की जाए तो इसमें सबसे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है जिन्हें 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया. दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आते हैं जिन्हें 11 करोड़ में इस टीम ने वापस बुलाया. वहीं 7 करोड़ में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को चुना.



Source link

You Missed

White House fires back at South Africa over G20 handover ceremony dispute
WorldnewsNov 23, 2025

व्हाइट हाउस ने जी20 हैंडओवर समारोह विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के प्रति प्रतिक्रिया दी

जोहान्सबर्ग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 नेताओं के सम्मेलन में अपनी उपस्थिति से इनकार…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

जिलाधिकारी ने किया SIR अभियान का सघन निरीक्षण, समयबद्ध और निष्पक्ष पुनरीक्षण के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले…

Scroll to Top