IND vs ENG: विम्बलडन के बीच चारो तरफ विराट-विराट के चर्चे हैं. स्टार विराट कोहली विम्बलडन का लुत्फ उठाने पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे. दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे. विराट ने अपने लुक से खूब महफिल लूटी, लेकिन इस बीच स्टार ऋषभ पंत भी कोहली को टक्कर दे गए. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे पंत स्टाइलिश लुक में विम्लडन देखने पहुंचे. सोशल मीडिया पर पंत की कोट-पेंट वाली फोटोज खूब गर्दा उड़ा रही हैं.
विराट ने लिए पूरे मजे
विराट कोहली ने विम्बलडन में नोवाक जोकोविच के मुकाबले का लुत्फ उठाया. इसके बाद उनका एक इंटरव्यू भी वायरल रहा. जिसमें कोहली टेनिस और क्रिकेट में प्रेशर को परिभाषित किया. उन्होंने टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज से बातचीत के दौरान ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘मुझे लगता है कि दबाव की स्थितियों में अनुभव समान हो सकता है. लेकिन वर्ल्ड कप मैच, भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच या सेमीफाइनल या फाइनल में हमारे लिए जो डर और दबाव होता है तो आपके पैर कांपने लगेंगे.’ वहीं, अब पंत का इंटरव्यू वायरल है.
पंत ने उड़ाया गर्दा
ऋषभ पंत ने भी अपने लुक से गर्दा उड़ा दिया है. पंत का वीडियो विम्बलडन की तरफ से शेयर किया गया है. वीडियो में पंत पहले गाड़ी से उतरते हैं. ब्लैक ब्लेजर, स्टाइलिश चश्मा और स्मार्टनेस ने पंत ने गर्दा ही उड़ा दिया. इसके बाद पंत ने अपने इंटरव्यू में विम्लडन के बारे में चर्चा की. साथ ही उन्होंने बताया कि वह किसे दिल से जिताना चाहते हैं.
ये भी पढे़ं.. लॉर्ड्स में 10 भारतीय ठोक चुके शतक, एक इंग्लैंड दौरे पर शामिल
क्या बोले पंत?
उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार यहां आया हूं. यह बहुत ही शानदार था. मुझे यहां आकर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ. मेरे कई पसंदीदा प्लेयर्स हैं. जब मैंने देखना शुरू किया तो रोजर फेडरर मेरे फेवरेट थे. मुझे उनका बैकहैंड शॉट काफी पसंद था और यह वह शॉट था, जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया. लेकिन ठीक इसी दौरान खेल के आगे बढ़ने के साथ जोकोविच काफी शानदार रहे हैं. वर्तमान में मेरे दो पसंदीदा प्लेयर्स हैं सिनर और अल्कारेज. फिलहाल ये दोनों मेरे हमेशा पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं. मैं सिनर का दिल से समर्थन करूंगा.’