बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है. बिजनौर में बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने महिला को घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद महिला घर के बाहर बच्ची को लेकर खड़ी नजर आई. पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.जानकारी के अनुसार, थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर में बेटी पैदा होने पर घर से महिला को निकालने का मामला सामने आया है. रिहाना ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी लगभग 7 साल पहले शहजाद पुत्र शमशीद निवासी ग्राम हुसैनपुर पुराना धामपुर से हुई थी. शादी के समय मेरे परिजनों ने अपनी हैसियत के हिसाब से सभी प्रकार का दान दहेज दिया था. रिहाना का आरोप है कि कम दहेज को लेकर सास सम्मो व नन्द परवीन रिहाना को ताने देती थीं कि हमारे भाई शहजाद की शादी ऐसे घर में हो रही थी जहां पर शिफ्ट डिजायर कार व कैश रूपये मिल रहे थे.पीड़िता ने आगे बताया कि कुछ दिनों के बाद रिहाना ने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद रिहाना फिर से गर्भवती हो गई. रिहाना के पति शहजाद ने रिहाना को धमकी दी कि तूने इस बार भी बेटी पैदा की, तो मैं तुझे घर में नहीं रखूंगा. रिहाना को फिर बेटी पैदा हुई. रिहाना का आरोप है उसका पति शहजाद शराब के नशे में धुत होकर घर में घुस आया और गंन्दी गन्दी गालियां देता हुए बोला, तूने अपने मां-बाप से मुझे दहेज में कार नहीं दिलाई और इस बात को लेकर रिहाना की लात घूसों से मारपीट की. इतना ही नहीं घर से भी निकाल दिया. इस मामले की रिहाना ने पुलिस के शिकायत कर दी है.FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 20:20 IST
Congress to contest BMC election solo, no alliance with Thackeray and Pawar
MUMBAI: In a big blow to Maha Vikas Aghadi, the Congress party on Saturday announced to contest the…

