Uttar Pradesh

ससुराल पहुंचे युवक ने पत्नी और सास पर किया हमला, एक की मौत



गोंडा. शहर में एक सनकी युवक ने अपनी सास और पत्नी को चाकू से गोद डाला. इसके बाद सास की मौत हो गई और पत्नी जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रही है. जानकारी के अनुसार नसीम नामक युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था और इसी दौरान उसकी पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई. इस दौरान युवती की मां ने बीच बचाव करना चाहा तो युवक गुस्सा गया. इसके बाद युवक ने चाकू लेकर दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया.इसके बाद आनन फानन में परिवार के अन्य सदस्यों ने युवती बेबी और सास रेशमा को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां पर उनकी हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया. यहां पर इलाज के दौरान रेशमा की मौत हो गई. वहीं गंभीर हाल में बेबी का इलाज जारी है.हत्या के मकसद से ही आयावहीं युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि नसीम पहले से ही लड़ने का विचार रखे हुए था. वो ससुराल भी हत्या करने के मकसद से ही आया था. क्योंकि बिना किसी बात के ही उसने लड़ना शुरू कर दिया था और फिर अचानक चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान नसीम ने अपशब्द भी कहे. युवती के परिजन मेराज खान ने बताया कि ये पहले भी मार पिटाई की हरकत कर चुका था जिसके चलते सभी परेशान थे. वहीं अब महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. साथ ही इलाके में लोग नृशंस हत्या के बाद से दहशत में हैं. पुलिस अब मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला की हत्या कर दी गई और एक पर जानलेवा हमला किया गया है. महिला का गंभीर हाल में अस्पताल में इलाज जारी है. परिजन की शिकायत पर आरोपी नसीम, उसके भाई अल्ताफ और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 27, 2022, 20:26 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top