Uttar Pradesh

ससुराल ना जाने की जिद्द ,मायके में रह रही पत्नी पर पति ने किया चाकू से हमला, गर्दन में फंसा चाकू-husband attacked on wife with knife living in her parents house knife stuck in her neck treatment started – News18 हिंदी



रिपोर्ट- रंगेश सिंह

सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपने पत्नी के गर्दन पर चाकू से हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पति द्वारा चाकू से हमला करने से चाकू पत्नी के गर्दन में ही फंस गया. पत्नी के शोर मचाने के बाद परिजनों द्वारा उसे परियोजना के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसके गर्दन से चाकू निकालकर पीड़िता का इलाज शुरु किया.

अस्पताल कर्मियों द्वारा इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में पति पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गईं है. जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के गजराज नगर निवासी हनी विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष ने सोनू जायसवाल पुत्र स्व0 रामचंद्र जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी गुरमुरा डाला चौकी से लगभग तीन वर्ष पूर्व कोर्ट में लव मैरिज किया था.

शादी के बाद से ही पीड़िता हनी विश्वकर्मा अपने मायके में ही रह रही थी और अपने ससुराल नहीं जा रही थी जिससे पति सोनू जायसवाल परेशान रहता था. आज सुबह रोज की भाती घर से टहलने निकली थीं तभी उसका पति सोनू जायसवाल आ गया और उसे फ़ोन कर घर पर बुलाकर अचानक चाकू से हमला बोल दिया. चाकू के हमले से पीड़िता के गर्दन में ही चाकू फंस गया.

पीड़िता के शोर मचाने पर पति मौके से फरार

पीड़िता के शोर मचाने पर पति मौके से फरार हो गया. वहीं पीड़िता के परिजनों द्वारा लहूलुहान घायल को ओबरा परियोजना अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने घायल के गर्दन में फंसे चाकू को बाहर निकाल कर उसका इलाज शुरु किया. सुचना पर पहुंचीं पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गईं है.

दामाद बार-बार दे रहा था धमकी

मामले में पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी बेटी तीन वर्ष पूर्व डाला चौकी क्षेत्र निवासी सोनू जायसवाल से कोर्ट मैरेज किया था. शादी के बाद से ही लड़की अपने मायके में रह रही थी. इधर तीन चार दिनों से दामाद सोनू द्वारा बेटी को मारने की धमकी दे रहा था. आज सुबह सोनू घर पर आकर मेरी बेटी को बुलाया और चाकू से हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.
.Tags: Crime News, Sonbhadra News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 19:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top