Saharanpur News: ससुर ने बेटे की मौत के बाद बहू को बेटी की तरह पाला. उसे फिर से शादी के लिए राजी किया. बहू ने हामी भरी तो रिश्ते खोजे और फिर से धूमधाम से शादी करा दी. बेटी की तरह कन्यादान करके घर से विदा किया. इतना ही नहीं, बहू को गिफ्ट में कार और लाखों रुपये का सामान भी दिया. बहू को बेटी जैसा प्यार देकर अनोखी मिसाल पेश की. मामला उत्त्तर प्रदेश के सहारनपुर के बडगांव कस्बे के सावंत खेड़ी गांव का है.
Source link
लखनऊ से यूएई के लिए सीधी उड़ान फिर से होगी शुरू, कानपुर से जुड़ता जा रहा डॉक्टर शाहीन केस का तार
नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण अलर्ट, कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेंदिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को…

