Shahid Afridi vs Shaheen Afridi: पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पाकिस्तान को कई मैच जिताए हैं. उनके दामाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पिछले कुछ सालों में सारी दुनिया में अपना नाम बनाया है. अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों दिग्गज क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो
शाहीन शाह अफरीदी और उनके ससुर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं. वायरल वीडियो में दोनों दिग्गज घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं. शाहीन इस दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं और शाहिद अफरीदी उनकी गेंद पर खड़े-खड़े छक्का लगा देते हैं, जिससे वहां पर मौजूद हर कोई हैरान हर जाता है. इस वीडियो को फैंस को बहुत ही पसंद कर रहे हैं.
Shaheen Both Are Stars @iShaheenAfridi @SAfridiOfficial pic.twitter.com/qNvIvR0GQR
— iHamza_Baba(@BABARFan9) June 22, 2022
संन्यास ले चुके हैं अफरीदी
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर्स में शामिल हैं. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की ओर से 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन और 48 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 398 वनडे मैचों में 8064 रन और 395 विकेट हासिल किए हैं. शाहिद अफरीदी की गिनती टी20 क्रिकेट के महान प्लेयर्स में होती है. उन्होंने 99 टी20 मैचों में 1416 रन और 98 विकेट हासिल किए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हैं शामिल
पाकिस्तान टीम को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई है. इसमें शाहीन शाह अफरीदी का नाम भी शामिल है. शाहीन अपने पहले ओवर में ही विकेट लेने के लिए फेमस रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उन्होंने तूफानी प्रदर्शन किया था. उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट किया था. शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से 24 टेस्ट, 32 वनडे इंटरनेशनल और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
Source link
Two women among five trampled to death by wild elephants in Jharkhand
RAMGARH/RANCHI: Five people, including two women, were trampled to death by wild elephants in separate incidents in Jharkhand…

