Uttar Pradesh

सस्ते में खरीदनी है चूड़ियां…तो इस मार्केट में जरूर जाएं, बेहद सुंदर होते हैं डिजाइन

धीर राजपूत/फिरोजाबाद: सावन की शुरुआत के साथ ही बाजारों में सुंदर-सुंदर चूड़ियों के डिजाइन लगे दिखते हैं. चूड़ियां तो कमाल की आपको कई बाजारों में मिल जाएंगी. लेकिन उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. इसी को देखते हुए हम आपके लिए यूपी के एक ऐसे बाजार की जानकारी लेकर आए हैं, जहां बेहद सस्ती कीमत में चूड़ी के सुंदर डिजाइन मिल जाएंगे. सिर्फ चूड़ी ही नहीं, इस मार्केट से आप सुंदर-सुंदर कंगन की भी खरीदारी कर सकते हैं.बेहद सस्ती चूड़ियां कहां से खरीदें फिरोजाबाद के गली बेहरान में आपको चूड़ियों के सुंदर डिजाइन दिखाएंगे. अश्वनी एंड को. के नाम से चूड़ी का गोदाम चलाने वाले दुकानदार अंशुल गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि सावन के महीने में हरा रंग महिलाओं का खूबसूरती में भी चार चांद लगा देता है. सावन में महिलाएं हरी चूड़ियां पहनने के साथ-साथ कंगन की भी डिमांड करती हैं.सावन में हरे रंग के कंगन भी खूब बिकते हैं.मिलेंगे चूड़ियों के सुंदर डिजाइन वहीं, अगर कोई भी महिला चूड़ियों के साथ अलग-अलग तरह से डिजाइन होने वाले कंगनों को पहनेंगे, तो वह और ज्यादा अच्छी दिखाई देंगी.इसलिए अभी मार्केट में हरी चूड़ियों के साथ हरे कंगन तैयार हो रहे हैं. जिन पर स्टोन वर्क किया जा रहा है.यह कंगन हरी चूडियों के साथ सेट कर पहने जाते हैं.प्लेन और जरकन चूडियों के साथ महिलाओं को ये कंगन पहनना काफी पसंद है.150 रुपये से शुरू होते हैं कंगन दुकानदार अंशुल गुप्ता ने कहा कि सावन में चूड़ियों के साथ कंगन मिलाकर भी पहना जाता है. इसलिए मार्केट में इनके सेट भी तैयार किए जाते हैं. इन कंगनों की कीमत की शुरुआत 150 रुपये से होती है. 1000 रुपये तक ये सेट बड़ी ही आसानी से बिक जाते हैं.वहीं, इन सेट को तैयार करने के लिए 12 चूड़ी और चार कंगन मिलाए जाते हैं.इन्हें पहनकर महिलाओं का कलाइयों काफी सुंदर नजर आती हैं. मैचिंग ड्रेस के साथ महिलाएं इन्हें पहनना बहुत पसंद करती हैं.FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 13:38 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top