Uttar Pradesh

SSC Recruitment Cancelled: एसएससी की 3 बड़ी भर्तियां रद्द, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को झटका

नई दिल्ली (SSC Recruitment Cancelled). स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के तहत हर साल कई भर्तियां निकाली जाती हैं. इनके लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती हैं. एसएससी भर्ती 2024 की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बुरी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट भर्ती फेज 10 और 12 में कुछ पदों की भर्ती को रद्द कर दिया है. बता दें कि यह भर्ती कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत अपर डिविजनल क्लर्क/सब ऑफिसर कैडर के पर होनी थी.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने रद्द की गई नौकरियों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है (SSC Vacancy 2024). एसएससी भर्ती परीक्षा 2024 के तहत सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रद्द वैकेंसी की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. एसएससी ने स्वास्थ्य सेवा निदेशायल में फील्ड ऑफिसर की 3 वैकेंसी (कोड NR13524) को भी फिल्हाल के लिए रद्द करने का फैसला लिया है.

SSC Recruitment Cancelled: एसएससी भर्ती रद्द क्यों हुई?एसएससी ने ‘सेलेक्शन पोस्ट’ 2022 (चरण 10) में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर के दो पदों (कोड- NR18722) पर होने वाली भर्ती को भी रद्द कर दिया है (SSC Jobs 2024). स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने इसका नोटिफिकेशन भी अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. एसएससी नोटिस में भर्ती रद्द करने की वजह भी बताई गई है. नोटिस में लिखा है- प्रशासनिक कारणों से पोस्ट रद्द कर दी गई है.

एसएससी परीक्षा रद्द नोटिस

SSC Vacancy 2024: परेशान हुए लाखों युवाएसएससी की यह भर्ती परीक्षा 20, 21, 25 और 26 जून को आयोजित की गई थी. इसमें यूपी और बिहार से कुल 3,55,541 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था. बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार से 10वीं पास 1,64,705, 12वीं पास 90,200 और ग्रेजुएट 1,00,636 अभ्यर्थी थे. ऐसे में इन अभ्यर्थियों का परेशान होना वाजिब है. हालांकि 12वीं पास उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के 2006 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 120 मिनट, 150 सवाल, अगस्त में है UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, शुरू करें तैयारी

SSC Steno Bharti 2024: एसएससी स्टेनो भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है?एसएससी स्टेनो भर्ती के लिए 17 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इसकी पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में प्रस्तावित है. इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और संस्थानों में स्टेनोग्राफर के पद पर सरकारी नौकरी मिलेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2024 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उसका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए.
Tags: Central Govt Jobs, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 21:24 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top