Uttar Pradesh

सस्‍ते लोन के चक्‍कर में न गवां दें अपनी जमा पूंजी, 200 करोड़ ठगने वाले गाजियाबाद में गिरफ्तार



गाजियाबाद. कम ब्‍याज दर में तुरंत लोन के चक्‍कर में आप कहीं अपनी जमा पूंजी न गवां बैठे. एनसीआर में ऐसे ही साइबर क्रिमिनल्‍स को साइबर सेल गाजियाबाद ने गिरफ्तार किया है. ठग अभी तक देशभर के अलग-अलग शहरों से 200 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. साइबर सेल द्वारा पकड़े गए चारो ठगों में दो दिल्‍ली और दो उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इन ठगों पर केवल गाजियाबाद में ही 12 मामले दर्ज हैं.
ठगों के पास से 247 डेबिट कार्ड, 14 बैंक पासबुक, 195 चेकबुक, 12 पैन कार्ड, 18 आधार कार्ड, 15 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, सात वोटर आइडी कार्ड, एक प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) मशीन, दो क्यूआर कोड, छह मुहर, एक लेपटाप और एक ब्रेजा कार मिली है. एसपी क्राइम डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के केशवपुरम निवासी मोहम्मद उस्मान व उसका भाई फुरकान उर्फ सोनू, प्रतापगढ़ के गडवारा निवासी सुनील कुमार यादव ओर पीलीभीत के बरखेड़ा में सिमरिया ताराचंद गांव निवासी बलराम गंगवार हैं.
सरकारी इमारतों समेत 122 भवन खतरनाक घोषित, बारिश में भी चल रहा है यहां कामकाज, ये हैं भवन
चारों देशभर में सक्रिय इस गिरोह के लिए फर्जी पते पर खाते खुलवाते थे. ठग फेसबुक, वाट्सएप या मैसेज के जरिये मिनटों में ऋण स्वीकृत होने और रकम खाते में ट्रांसफर होने का झांसा देकर एप डाउनलोड कराते थे. जालसाजों ने ऐसे सैकड़ों एप बना रखे हैं. एप लोड करते ही गैलरी व कांटेक्ट्स समेत सभी की परमीशन मांगते थे . इसके बाद खाते में रखे रुपये भी उड़ा देते थे.
ये भी पढ़ें:एयर फोर्स डे परेड इस बार गाजियाबाद के बजाए चंडीगढ़ में होगी, इस वजह से शिफ्ट की गयी
लोन लेने से पहले देखें
लोन एप कंपनी रैपिडरूपी के बिजनेस हेड एनएस रोज के अनुसार कंपनी की वेबसाइट पर जाकर डिटेल देखें, क्योंकि आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार वेबसाइट बनाना अनिवार्य है. यह भी देखें कि कंपनी कितनी पुरानी है, उसकी शर्तें क्या हैं. वेबसाइट से फोन नंबर लें और कस्टमरकेयर से बात करें. संभव हो तो कार्यालय जाएं. वास्तविक लोन देने वाली कंपनी पहले व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री देखती हैं. अगर एप तुरंत लोन देने की बात कह रहा है, तो सावधान हो जाएं. एप पर क्रेडिट रिपोर्ट फीस या अन्य फीस का खुलासा न करें, उनके बचें. एप पर लोगों के रिव्यू जरूर देखें. यह जरूर सुनिश्चित कर लें, उस कंपनी के पास लाइसेंस है या नहीं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Cyber Crime, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 10:13 IST



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top