अयोध्या: मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में सावन झूला मेला चल रहा है. मठ-मंदिरों में विराजमान विग्रह झूले पर विराजमान होकर अद्भुत दर्शन दे रहे हैं .सावन झूला मेला में अयोध्या में देश-दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और श्रद्धालु यहां पर सरयू स्नान कर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन करते हैं. इन सब के बीच अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है. सावन मेला खत्म होने तक सरयू नदी में नौका संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.गौरतलब है कि रामनगरी में शुक्रवार की देर शाम लगभग श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई. नाव पर 9 लोग सवार थे. 8 लोगों को जल पुलिस औरएसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि एक युवती अभी लापता बताई जा रही है. यह हादसा आरती स्थल के पास नाव को घुमाने के दौरान हुआ था. लापता युवती की तलाश जारी है हालांकि उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.इन शर्तों का करना होगा पालनइस घटना के बाद अयोध्या जिला प्रशासन ने पूर्ण रूप से सरयू में नौका विहार पर प्रतिबंध लगा दिया है. इतना ही नहीं सावन मेला समाप्त होने के बाद सुबह 7:00 से 5:00 तक सरयू नदी में नौका संचालन की इजाजत दी गई है. प्रत्येक नाव पर 8 व्यक्ति से ज्यादा नहीं बैठ सकेंगे. सभी को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है. इतना ही नहीं जिस नाव का रजिस्ट्रेशन जल पुलिस ने किया है केवल उन्हीं नाव को सरयू में चलाया जाएगा.मेला तक तक लगाई गई रोकअयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया की विगत रात 02 अगस्त 2024 को सरयू नदी में हुई श्रद्धालुओं की नाव पलटने की घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव और जल पुलिस की उपस्थित में आज नया घाट पर नाव चालकों के साथ मीटिंग हुई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए गए. फिलहाल सावन मेला तक सरयू नदी में नाव का संचालन नहीं होगा.FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 19:14 IST
Rahul Gandhi visits BMW Plant in Germany, calls for ‘meaningful manufacturing ecosystems’ in India
Calling for the creation of meaningful manufacturing ecosystem in India, he said, “Manufacturing is the backbone of strong…

