Last Updated:May 12, 2025, 08:03 ISTAyodhya: आज बुद्ध पूर्णिमा है और आज के दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का खास महत्व होता है. इसी क्रम में सरयू में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है जो रामलला और हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए भी जाएगी. X
बुद्ध पूर्णिमा हाइलाइट्सआज बुद्ध पूर्णिमा पर सरयू में स्नान का विशेष महत्व है.सुबह 2 बजे से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.स्नान और दान से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.अयोध्या: सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. हर महीने पूर्णिमा तिथि आती है और इस दिन गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान करने की मान्यता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करने से जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है और ग्रह दोष भी शांत होते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, आज वैशाख महीने की पूर्णिमा है, जिसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालु सुबह 2:00 बजे से ही सरयू नदी में स्नान-दान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.
वैशाख की आखिरी पूर्णिमाआज वैशाख महीने की आखिरी पूर्णिमा है और इस अवसर पर दूर-दराज से आए श्रद्धालु स्नान कर मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन भी कर रहे हैं. हाल यह है कि सुबह 2:00 बजे से ही हज़ारों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य अर्जित कर मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. घाट के पुरोहित ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि आज वैशाख महीने की आखिरी पूर्णिमा है, जिसे बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है.
आज के दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का बहुत बड़ा महत्व है. सभी तीर्थों का वास मां सरयू में माना गया है. शायद यही वजह है कि बुद्ध पूर्णिमा पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. आज स्नान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
स्नान और दान का खास महत्ववहीं दूसरी ओर, अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर स्नान किया और दान भी दिया. आज के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. अब स्नान करने के बाद प्रभु राम और पवनपुत्र हनुमान के दर्शन-पूजन करेंगे. इस प्रकार वे आज के दिन को विशेष बनाएंगे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसरयू में सुबह 2 बजे से उमड़ी भक्तों की भीड़, आज स्नान से दूर होता है पितृ दोष!