ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा के खोदना कलां में बन रही अवैध कालोनी पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जमकर बुलडोजर चलाया. अथॉरिटी ने करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण को साढ़े तीन घंटे की कार्रवाई में ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा अवैध कालोनाइजरों को दोबारा जमीन कब्जाने की कोशिश करने पर एफआईआर दर्ज कराने और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. यह जमीन उद्योगों व इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आरक्षित है. जबकि इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है.
बता दें कि कमिश्नर मेरठ व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के नवनियुक्त सीईओ सुरेंद्र सिंह ने अथॉरिटी ज्वाइन करने के तत्काल बाद अपने अधीनस्थों को ग्रेटर नोएडा में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीईओ ने खुद ही पुलिस विभाग से बात करके फोर्स उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, पुलिस फोर्स मिलते ही परियोजना विभाग ने उस पर अमल शुरू कर दिया है.
150 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त शुक्रवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चंद्रा, महाप्रबंधक एके अरोड़ा और उप महाप्रबंधक केआर वर्मा की देखरेख में वर्क सर्किल दो के परियोजना अभियंता श्यौदान सिंह ने प्राधिकरण और पुलिस की टीम के साथ खोदना कलां में अवैध निर्माण के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की.अथॉरिटी की टीम सुबह मौके पर पहुंच गई और अवैध रूप से काटी जा रही कालोनी के निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया.
इस दौरान दो थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात रही. जबकि छह जेसीबी से करीब साढ़े तीन घंटे तक कार्रवाई की गई और करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा ली. इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस जमीन का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों के लिए किया जाना है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के अनुरोध पर पुलिस आयुक्त ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
वहीं, सीईओ सुरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में किसी को भी अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है. कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर करने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater Noida Authority, UP bulldozer action, UP police, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 19:22 IST
Source link
aaj ka Mesh rashifal 25 december 2025 | today aries horoscope | love career business horoscope | आज का मेष राशिफल
Last Updated:December 25, 2025, 00:04 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 25 December 2025 : मेष राशि पर आज गुरु,…

