Uttar Pradesh

सर्जिकल और बालाकोट स्ट्राइक के बारे में पढ़ेंगे लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र



अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अब बालाकोट एयर स्ट्राइक, पुलवामा अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में भी पढ़ेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय की डिफेंस स्टडी में 2023-24 के सत्र में इसको शामिल किया गया है.

डिफेंस स्टडी के समन्वयक डॉ. ओपी शुक्ला ने बताया कि इसमें छात्र छात्राओं को हमारी देश की आर्मी की कार्यप्रणाली और इस तरह के बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले क्या कुछ रणनीति बनाई जाती है, इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा ताकि छात्र छात्राएं समझ सकें की इस तरह के पल हमारे देश के लिए कितना गर्व के पल होते हैं. साथ ही साथ उन्हें आर्मी और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में पता चल सकेगा.

आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व विभाग में अयोध्या के इतिहास को बीए के चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को पढ़ाए जाने का फैसला लिया गया था. जिसकी चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि लखनऊ विश्वविद्यालय में सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक और पुलवामा अटैक विषय को जोड़कर एक बार फिर लखनऊ विश्वविद्यालय चर्चा में आ गया है. इसके अलावा छात्र-छात्राएं भोपाल गैस कांड के बारे में भी पढ़ाई करेंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

क्या है पुलवामा, बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक?

26 फरवरी 2019 की रात IAF के फाइटर जेट ने पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. बाद में इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना गया. इसी तरह साल 2016 में 18 सितंबर को आतंकी हमले में जम्मू के उरी में तैनात 18 जवान बलिदान हो गए थे. इसके बाद से ही भारत की सेना को चैन नहीं मिल रहा था और इसका नतीजा मात्र 11 दिनों में भारत के पहले ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के तौर पर देखने को मिला.

पुलवामा में शहीद हुए जवान

वह तारीख थी 14 फरवरी और साल 2019. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ का काफिला जा रहा था. इस काफिले में अधिकतर बसें थीं. जिनमें जवान बैठे थे. यह काफिला जब पुलवामा पहुंचा, तभी दूसरी तरफ से एक कार आई और काफिले की एक बस में टक्‍कर मार दी. जिस कार ने बस में टक्कर मारी, उसमें भारी मात्रा में विस्‍फोटक रखा था. ऐसे में टक्कर होते ही विस्फोट हुआ और इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.
.Tags: Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 10:35 IST



Source link

You Missed

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

7,000 मेहमान, PAC-RAF तैनात…24-25 नवंबर को अयोध्या में आम लोगों की बुकिंग्स कैंसिल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था…

Scroll to Top