Sports

srilanka england bangladesh goes up in points table after australia registered biggest victory in world cup | World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्डतोड़ जीत से इन तीन टीमों की आई मौज, बिना मैच खेले ही पहुंच गए ऊपर



World Cup Updated Points Table: ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस दहाड़ के लिए जानी जाती है उसकी वर्ल्ड कप 2023 में वैसी ही वापसी हो चुकी है. बेहद खराब शुरुआत के बाद टीम ने जीत की ऐसी लय पकड़ी कि हैट्रिक ही लगा दी. इस जीत के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. खुद के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन और टीमों का फायदा कराया है. ये तीन टीमें एक-एक पायदान ऊपर चढ़ गई हैं. वहीं, नीदरलैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर पहुंच चुकी है.
इन तीन टीमों को हुआ फायदाऑस्ट्रेलिया की जीत ने इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका को जबरदस्त फायदा हुआ है. तीनों टीमें एक-एक स्थान ऊपर पहुंच गई हैं. श्रीलंका सातवें, इंग्लैंड आठवें और बांग्लादेश नौवें पायदान पर आ गए हैं. इससे पहले नीदरलैंड की टीम सातवें पायदान पर थी. लेकिन हार के साथ ही वह सबसे नीचे दसवें नंबर पर आ गई है. इन चारों ही टीमों के 2 अंक हैं लेकिन रन रेट के हिसाब से रैंकिंग में फर्क है. बता दें कि श्रीलंका और इंग्लैंड के 4 ही मुकाबले हुए हैं, जबकि बाकी टीमें 5 मैच खेल चुकी हैं.
खूंखार फॉर्म में है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेहद ही खतरनाक फॉर्म में आ चुकी है या ये कहें कि अपने पुराने रूप में जिसके लिए वह हमेशा से जानी जाती रही है. नीदरलैंड के खिलाफ मैक्सवेल और वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 399 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया. मैक्सवेल ने 9 चौके और 8 जबरदस्त छक्के जड़ते हुए 44 गेंदों में 106 रन बनाए. उन्होंने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाया. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 40 गेंदें लीं. इनके अलावा वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा सैकड़ा जड़ा. उन्होंने 104 रन बनाए 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाज मात्र 90 रनों पर ढेर हो गए और कंगारू टीम यह मैच 309 रनों से जीत गई.
गेंदबाजों की हुई जबरदस्त धुनाई
इस मैच में नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. नीदरलैंड के बास डी लीडे वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 10 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 115 रन लुटा दिए. भले ही वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, लेकिन अपने नाम कभी ना भूलने वाला रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिक लेविस के नाम था, जिन्होंने 113 रन लुटाए थे.



Source link

You Missed

SC to hear NHAI’s review plea on retrospective compensation to farmers in open court
Top StoriesNov 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में किसानों को पुनर्विचार प्रार्थना पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की समीक्षा याचिका सुनने का निर्णय लिया है

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दायर एक याचिका…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top