Sports

Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd ODI Match Report and Highlights Janith Liyanage 95 shines | SL vs ZIM: शतक से चूके जनिथ, फिर भी श्रीलंका को दिला दी जिम्बाब्वे पर जीत; सीरीज में 1-0 की बढ़त



Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd ODI Highlights : श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अपने करियर का दूसरा ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे जनिथ लियानागे (Janith Liyanage) शतक से चूक गए. हालांकि उनकी 95 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे कोलंबो में 11 जनवरी को खेला जाएगा.
इरविन की कप्तानी पारीकोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इरविन ने 102 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए. जिम्बाब्वे टीम हालांकि 44.4 ओवर में 208 रन के स्कोर पर सिमट गई. श्रीलंका के महीश थीक्षणा ने 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा दुष्मांता चमीरा और जेफरे हेंडरसे ने 2-2 विकेट लिए.
शतक से चूके जनिथ
श्रीलंका ने फिर 1 ओवर बाकी रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरे जनिथ लियानागे शतक से चूक गए लेकिन जीत में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने 127 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 95 रन बनाए. वह अपने करियर का दूसरा ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. चमीरा 18 और वेंडरसे 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड न्गारवा ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए. अब सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच कोलंबो के इसी मैदान पर गुरुवार 11 जनवरी को खेला जाएगा.
गेंदबाजों को दिया श्रेय
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने जीत के बाद कहा, ‘गेंदबाजी यूनिट को जीत का श्रेय. मैं अपनी टीम के समग्र प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं क्योंकि अब भी कुछ क्षेत्र हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है. लियानागे को इस तरह से खेलते हुए देखकर खुशी हुई. हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’



Source link

You Missed

Delhi court upholds civil judge order dismissing plea seeking declaration of Ayodhya verdict as void
Top StoriesOct 23, 2025

दिल्ली कोर्ट ने नागरिक judge के आदेश को बरकरार किया जिसमें अयोध्या पर फैसले को रद्द करने की अपील को खारिज किया गया था

जज ने कहा कि प्राचा ने अयोध्या केस के फैसले को “बिल्कुल भी फिजूल” कारणों पर चुनौती दी…

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

प्रेमी के प्यार में डूबी प्रेमिका ने मंगेतर के साथ मिलकर की शराब पार्टी, फिर साजिश और मर्डर… प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया

बहराइच में लव ट्रायंगल के चलते हत्या का खुलासा, चार आरोपियों को गिरफ्तार बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र…

PDP Extends Support to NC Amid Alliance Tensions and Strategic Manoeuvres
Top StoriesOct 23, 2025

पीडीपी ने एनसी को समर्थन देने का फैसला किया है, जिसके बीच गठबंधन की तनाव और रणनीतिक कदम बढ़ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है, जो 2019 के जम्मू-कश्मीर के बंटवारे के बाद…

Scroll to Top