Sri Lanka vs Zimbabwe, Match Highlights: सिकंदर रजा की कप्तानी में जिम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इसके पहले मैच में जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मैच का निर्णय आखिरी गेंद पर निकला. टॉस श्रीलंका के कप्तान वानिन्दु हसरंगा ने जीता और मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. जिम्बाबे के सिकंदर रजा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 62 रन बनाए. इसके दम पर टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन तक पहुंच सकी. इसके जवाब में मेजबान श्रीलंका ने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर 144 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की.
आखिरी गेंद पर जीता श्रीलंकाश्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी. बल्लेबाजी कर रहे थे एंजेलो मैथ्यूज और दासुन शनाका. जिम्बाब्वे के लिए आखिरी ओवर लेकर आए ब्लेसिंग मुजारबानी की शुरुआती दो गेंदों पर मैथ्यूज ने दो चौके जड़ दिए. तीसरी गेंद डॉट रही. चौथी गेंद पर मैथ्यूज कैच आउट हो गए. पांचवीं गेंद पर बल्लेबाजी करने आए दुष्मंता चमीरा ने चौका जड़ दिया. आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी. चमीरा ने शनाका के साथ 2 रन भागकर श्रीलंका को जीत दिला दी.
एंजेलो मैथ्यूज रहे टॉप स्कोरर
श्रीलंका के लिए मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, शनाका ने नाबाद रहते हुए 18 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाए. कुसल मेंडिस और कुसल परेरा ने 17-17 रन बनाए. चरित असलंका ने 16 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं, ब्लेसिंग मुजारबानी ने 2 विकेट चटकाए.
रजा का अर्धशतक बेकार
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सिकंदर रजा ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 42 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली. इनके अलावा ओपनर कामुनहुकांवे ने 26 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट चमीरा और कप्तान हसरंगा ने लिए. दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके.  1 विकेट चमीरा के खाते में आया. दोनों टीमें सीरीज का अगला मैच इसी मैदान पर 16 जनवरी को खेलेंगी.



Source link