Sports

Sri lanka lost 4 wickets on just 3 runs siraj bumrah world cup just like india vs zimbabwe 1983 kapil dev | श्रीलंका का ’83’ मोमेंट, कपिल वाला जादू नहीं दिखा पाए लंका के शेर और हो गए ढेर!



India vs Sri Lanka Score : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे विश्व कप के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. आलम ये हो गया कि श्रीलंका के बल्लेबाज ‘तू चल-मैं आया’ की तर्ज पर पवेलियन लौटते रहे. पेसर मोहम्मद सिराज ने तो जैसे गदर मचा दिया. उन्होंने महज 7 गेंदों पर ही 3 विकेट ले लिए. इसे देखर 1983 वर्ल्ड कप की याद आ गई.  
भारत का बड़ा स्कोर
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में शॉट लगाए और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन जोड़ दिए. हालांकि 3 बल्लेबाज विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शतक से चूक गए. शुभमन गिल 92 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे, जिन्होंने 92 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. गिल के बाद विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 94 गेंदों पर 11 चौके लगाए. श्रेयस अय्यर 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 82 रन बनाकर लौटे. मैच में श्रीलंकाई पेसर दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट लिए. 
भारतीय पेसर्स ने मचाया गदर
पेसर बुमराह ने पारी की पहली ही गेंद पर पाथुम निसांका (0) को lbw आउट किया. फिर सिराज ने धमाल मचाया. उन्होंने अपने पहले (पारी के दूसरे) ओवर में 2 विकेट लिए. फिर अगले यानी चौथे ओवर की शुरुआती गेंद पर विकेट लिया और कप्तान कुसल मेंडिस को चलता किया. इससे श्रीलंका का स्कोर 3 रन पर 4 विकेट हो गया. पिर शमी कहां पीछे रहते. उन्होंने अपने पहले (पारी के 10वें ) ओवर में लगातार गेंदों पर 2 विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर 14 रन पर 6 विकेट कर दिया. ये सब देख लोगों को भारत का 1983 के वर्ल्ड कप वाला मैच याद आ गया.
याद आया 1983
जिम्बाब्वे के खिलाफ 1983 के वर्ल्ड कप मैच में भारत की हालत भी कुछ ऐसी थी लेकिन तब टीम के साथ थे महान कपिल देव. कपिल देव ने अकेले दम पर पूरी टीम को संभाले रखा. टनब्रिज वेल्स में खेले गए उस मैच में भारत ने तब अपने 5 विकेट 17 रन पर खो दिए थे. दिग्गज सुनील गावस्कर (0), क्रिस श्रीकांत (0), मोहिंदर अमरनाथ (5), संदीप पाटिल (1) और यशपाल शर्मा (9) जल्दी-जल्दी पवेलियन पहुंच गए. छठे नंबर पर उतरे कपिल देव  ऐसे जमे जैसे अंगद का पांव. कपिल ने मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली, जो वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में शुमार है. कपिल ने 138 गेंदों पर 16 चौके और 6 छक्के जड़े. उनके बाद टीम के टॉप स्कोरर रोजर बिन्नी (22) थे. भारत ने मैच में 8 विकेट पर 266 रन बनाए जिसके बाद जिम्बाब्वे को 57 ओवर में 235 रन पर समेटकर मैच 31 रनों से जीता. 
 



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top