Sports

Sri Lanka Crisis Chamika Karunaratne cricketer asia cup 2022 petrol diesel rate high | Sri Lanka Crisis: एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल! पेट्रोल-डीजल लेने के लिए क्रिकेटर्स भी लाइन में लगे



Sri Lanka Crisis: श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां, आपातकाल लगा हुआ है. श्रीलंका के राष्ट्रपति देश में नहीं है. इसका सीधा असर श्रीलंका के क्रिकेट पर भी हो रहा है. श्रीलंका में लोगों को पेट्रोल और डीजल लेने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है. क्रिकेटर भी पेट्रोल-डीजल लेने के लिए तरस रहे हैं. 
श्रीलंका के क्रिकेटर लाइन में लगे 
श्रीलंका के क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने को अपनी कार में पेट्रोल भराने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. उन्हें 2 दिन के इंतजार के बाद पेट्रोल मिला. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी को श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के लिए कितनी परेशानी उठानी पड़ रही होगी. श्रीलंका के क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमें कोलंबो और अलग-अलग जगहों पर प्रैक्टिस के लिए जाना है, क्योंकि क्लब क्रिकेट का मौसम चल रहा है, लेकिन मैं पिछले 2 दिनों से ईंधन के लिए कतार में खड़ा हूं. मैंने पेट्रोल 10,000 रुपये में भरवाया जो 2-3 दिनों तक चलेगा.
#WATCH | Sri Lankan cricketer Chamika Karunaratne speaks to ANI; says, “We’ve to go for practices in Colombo&to different other places as club cricket season is on but I’ve been standing in queue for fuel for past 2 days. I got it filled for Rs 10,000 which will last 2-3 days…” pic.twitter.com/MkLyPQSNbZ
— ANI (@ANI) July 16, 2022
प्रैक्टिस पर नहीं जा पा रहे क्रिकेटर 
श्रीलंका में हालात ऐसे हैं कि क्रिकेटर प्रैक्टिस पर नहीं जा पा रहे हैं. हालात दिन गुजरने के साथ बदतर होते जा रहे हैं. अगस्त में श्रीलंका के मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होना है. इसी साल श्रीलंका लीग का भी आयोजन होना है. चमिका करुणारत्ने  ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक भाई देश की तरह है और वे हमारी बहुत मदद कर रहे हैं. मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. यहां समयस्याएं हैं. जब हम संघर्ष कर रहे हैं तो वे हमारा समर्थन कर रहे हैं. उसके लिए मैं भारत का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. हम और बेहतर होते जाएंगे. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

बारह महिलाओं ने मिलकर शुरू किया यह काम, बदल गई जिंदगी, तगड़ा कमा रही मुनाफा, बनीं आत्मनिर्भर

मुरादाबाद में एक सिल्क हथकरघा स्वयं सहायता समूह चल रहा है, जहां 11 महिलाएं सफदर अली के नेतृत्व…

Scroll to Top